Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने माँ पीमबरा पीठ ओल्ड फरीदाबाद बाई पास रोड पर ब्रह्मलिन श्रद्धेय बाबा राजकुमार जी की पुण्यतिथि पर भव्य हवन यज्ञ व भण्डारे का आयोजन किया व बाबा राजकुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। बाबा राजकुमार ने परसोन धाम महर्षि पाराशर कुण्ड पर तपस्या तथा सेवा की थी पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा ऐसे सन्त बडे विरले होते हैं। बाबा की कृपा सभी पर बनी रहे इस अवसर पर पं संजीव शर्मा, पं कैलाश दादा, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं कमल, पं नानक, पं लोकेश, पं साहिल, पं कुणाल सहित आचार्य गण उपस्थित रहे।