Connect with us

Faridabad NCR

ब्राह्मण सभा ने किया मुक्केबाज को सम्मानित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर मुक्केबाज सचिन डेकवाल का किया सम्मान पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा सचिन ने गांव बुढेना ही नहीं पूरे इलाके का देश में नाम रोशन किया है सभी का गौरव बढ़ाया है हम सचिन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं बाकी युवा भी सचिन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े सचिन ने पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को चित कर जीता डब्ल्यूबीसी एशिया कान्टिनेंटल टाइटल दुबई में जिले के युवा प्रोफेशनल मुक्केबाज सचिन डेकवाल ने पाकिस्तान के नंबर एक मुक्केबाज मोहम्मद बिलाल को चित्त कर डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल कान्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीता है। उनके परिवार में खुशी की लहर है।
सचिन ने बताया कि पहले राउंड में मोहम्मद बिलाल का सिर सचिन की आंख पर लग गया था। इसके चलते उन्हें मुकाबले के दौरान कुछ समय देखने में परेशानी हुई। सदैव अटैकिग खेल दिखाने वाले सचिन ने इस कारण कुछ देर तक सुरक्षात्मक नीति अपनाई। यह उनके काम भी आईए जिसमें पहले राउंड से सचिन अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद बिलाल से आगे निकले, उनकी 10.6 की बढ़त नौवें राउंड तक कायम रही। 10वें राउंड में मोहम्मद बिलाल काफी थक गया था, इसका फायदा उठा कर सचिन ने फाइनल पंच मार कर नाकआउट जीत लिया। सचिन ने जीत का श्रेय कोच रोशन नथानिअल और अंतरराष्ट्रीय कोच राजीव गोदारा को दिया है। सचिन ने बताया कि अमेच्योर बाक्सिंग का प्रशिक्षण राजीव गोदारा से मिला, जबकि प्रोफेशनल मुक्केबाजी के लिए रोशन नाथनिअल ने तैयार किया। सचिन की मां नीतू का कहना है कि उसके लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। सचिन के बड़े भाई कपिल डेकवाल बालीवुड में कोरियोग्राफर हैं।
दोस्तों को देख की शुरुआत
सचिन 14 वर्षों से बाक्सिंग की अभ्यास कर रहे हैं। उनके कुछ दोस्त द्रोणाचार्य बाक्सिंग अकादमी में प्रशिक्षण के लिए जाते थे। उनको देखते हुए सचिन के मन में भी बाक्सिंग खेलने का निश्चय किया और राजीव गोदारा के पास अथेच्योर प्रशिक्षण के लिए जाना शुरू कर दिया। सचिन ने शानदार प्रदर्शन से प्रशिक्षक को प्रभावित किया, पर सचिन को प्रोफेशनल बाक्सिंग में अधिक रुचि थी। इसके चलते दिल्ली जाकर अभ्यास शुरू किया। सचिन ने बताया कि इससे उनकी वल्र्ड रैंकिग भी सुधरेगी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेने का भी मौका मिलेगा।
सचिन की उपलब्धियां
वर्ष 2021 में केन्या के निकोलस मवांगी से हारे, भारतीय मुक्केबाज अरमान व अमय भारती से जीते।
वर्ष 2020 में भारतीय मुक्केबाज पवन कुमार, प्रशांत को हराया।
वर्ष 2019 में भारतीय मुक्केबाज चरणजीत बाउरी, तंजानिया के फ्रांसिस मियायुशो से जीते।
वर्ष 2018 में वचायन खमोन, निखिल कुमार और रोल्डन मालिनो से जीते इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजिनियर, पं विनोद शर्मा, पं आशीष शर्मा, पं रामजीलाल, पं जयविंदर, पं किशोर शर्मा, पं मनीष शर्मा, सुधीर शर्मा, पं रोहित सहित अन्य उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com