Faridabad NCR
ब्राह्मण सभा ने शहीद मंगल पांडे को याद किया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सैक्टर -12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर शहीद मंगल पाण्डे की जयंती के उपलक्ष्य आयोजित कार्यक्रम मे उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन वन्दन किया। पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा उनका जन्म 19 जुलाई नगवा उत्तर प्रदेश मे हुआ उनके पिता का नाम पण्डित दिवाकर पांडे व माता श्रीमती अभय रानी पांडे थी। पण्डित मंगल पांडे बचपन से अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। मंगल पांडे का नाम स्वतंत्रता सेनानियों की अग्रिम पंक्ति मे आता है 1857 आजादी की चिंगारी जलाने वाले प्रथम योद्धा थे। उनकी इस कुर्बानी ने ऐसी अलख जगाई अंग्रेजो 90 साल मे भारत को छोडना पड गया। अंग्रेजी सेना मे सैनिक होते हुए भी उन्होने दासता स्वीकार नही की और गाय की चर्बी लगे कारतुस मुंह से खोलने को साफ इंकार कर दिया और कहा मरना मंजूर है झुकना मंजूर नही और 8 अप्रैल 1857 को देश की आजादी आन बान शान को हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज उन्ही की मेहरबानी से हम खुली हवा मे सांस ले रहे है हमे गर्व है हम उनके वंशज है। हमे उनके आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। सभी से निवेदन जो हमारे महानुभाव दिवंगत हो गए देश के प्रति समर्पित रहे उनकी जयंती पुण्यतिथि पर उन्हे नमन वन्दन अवश्य किया करे। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं करण पाराशर इंजीनियर, संगीता एडवोकेट, आकांशा एडवोकेट, ओमबीर, मुकेश, राजीव, मनोज, रोहित, जयविंदर, श्रवण, रामजीलाल आदि मौजूद रहे।