Connect with us

Faridabad NCR

ब्राह्मण समाज अन्य समाजो के लिए बने प्रेरणा श्रोत : प. मूलचंद शर्मा

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रविवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अनाज मंडी स्थित जिला ब्राह्मण धर्मशाला में धर्मशाला के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष बृजमोहन वत्स व कार्यकारिणी ने मंत्री मूलचंद शर्मा शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष बृजमोहन वत्स ने अपने संबोधन में कहा की सभा की योजना धर्मशाला के पहली मंजिल पर एक लाइब्रेरी बनाने की है। उस लाइब्रेरी में धार्मिक, सामाजिक पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहायक रहने वाली ज्ञानवर्धक पुस्तकों को रखा जाएगा, ताकि यहां आकर हमारे समाज के बच्चे उनसे ज्ञान अर्जित कर सकें। क्योंकि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में सामान्य ज्ञान व कंपटीशन परीक्षा को पास करने के लिए सहायक पुस्तकों का अध्ययन होना बहुत जरूरी है और उनकी कोशिश रहेगी ब्राह्मण धर्मशाला में बनने वाली इस लाइब्रेरी में वह सभी पुस्तकें मौजूद रहेंगी जिन्हें पढ़कर हमारे समाज के बच्चे सामान्य क्लर्क से लेकर आईएएस, आईपीएस की परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि लाइब्रेरी बनाने का विचार सराहनीय है और उन्होंने इस लाइब्रेरी के निर्माण के लिए 11 लाख की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा अभी देश में कोविड समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभा धर्मशाला में बेड आदि का इंतजाम करके रखें ताकि समय पड़ने पर लोगों की मदद की जा सके। श्री शर्मा ने कोरोना की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए कहा की इससे पहले मौत का ऐसा तांडव किसी ने नहीं देखा होगा। उन्होंने इस मौके पर उन निजी अस्पतालों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहां की निजी अस्पतालों ने कोरोना को अवसर मानकर लूट में जाकर इंसानियत को तार-तार करने का काम किया। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने लाइब्रेरी के निर्माण में अपनी तरफ से हर संभव आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ ने लाइब्रेरी निर्माण के लिए सरकारी कोष से ₹500000 व अपने निजी को से 251000 देने की घोषणा की इसके अलावा पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की ब्राह्मण समाज अन्य जातियों को भी दिशा देता है, इसलिए ब्राह्मण सभा का दायित्व बनता है की वह समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए कोई नियमावली बनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रस्ताव अन्य जाति के लोगों ने उनके समक्ष रखे हैं कि ब्राह्मण समाज 36 बिरादरी के लिए जो नियम बनाएगा वह सभी उसका पालन करेंगे। इस मौके पर पर मुख्य रूप से एनआईटी विधायक नीरज शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़, टिपर चंद शर्मा तेजपाल शर्मा, योगेश गौड, मोतीलाल शर्मा, एडवोकेट ओपी शर्मा, भारत भूषण, मोतीलाल शर्मा, प न्यादर सिंह, श्रवण शर्मा, आदि गणमान्य लोग मौजूद। अंत में जिला ब्राह्मण सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल शर्मा ने आए हुए सभी अतिथि गणों का धन्यवाद।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com