Connect with us

Faridabad NCR

पंजाब बाढ पीडित किसानों को राहत सामग्री को बृजेन्द्र सिंह ने दिखाई झंडी, सत्यवीर डागर ने आशा ज्योति विद्यापीठ से भेजी है लाखों रुपए की राहत

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 अक्टूबर। हिसार के पूर्व सांसद व आईएएस अधिकारी रहे बृजेन्द्र सिंह ने आज प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में आशा ज्योति विद्यापीठ के चेयरमेन सत्यवीर डागर द्वारा पंजाब के बाढ पीडित किसानों के लिए भेजी राहत सामग्री को रवाना किया तथा लोगों से अपील की कि वह इसी तरह से बाढ पीडियों के लिए सहायता करने में आगे आएं। फरीदाबाद के जिला उपायुक्त भी रहे बृजेन्द्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि आगामी सात अक्टूबर से वह सात माह की सदभावना पदयात्रा शुरु कर रहे हैं जोकिपूरे प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में से गुजरेगी, उसमें अधिक से अधिक संख्या में अपना साथ व सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगठन का अब गठन हो गया है अब निश्चित तौर पर प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रमुख शिक्षाविद् व कांग्रेसी नेता सत्यवीर डागर ने प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में आज एक हजार कम्बल, दवाई व डीजल के लिए ढाई लाख रुपए नकद पंजाब के बाढ़ पीडित किसानों को भेजे, इस राहत सामग्री को चौ. बृजेन्द्र सिंह ने आशा ज्याति विद्यापीठ से झडीं दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर प्रहलाद सरपंच, विक्रम सरपंच, चौ. चांद सिंह, विंग कमांडर हरि चंद, मान सरपंच, गजेन्द्र रावत, प्रेम जाजरु, अजय सरपंच, किसन सरपंच, ओम प्रकाश बौहरा, सुशील मिंडकोला, शिवराम पीटीआई, मकरंद शर्मा, दुलीचंद यादव, कुलदीप यादव, संजय, राजवीर, तेज सिंह सिरोही, राजेन्द्र रावत, सत्यवीर कालीरमण, राजेन्द्र मलिक, अवतार कालीरमण, प्रदीप डागर, डालचंद डागर, डब्बु तायल, सूरज मान सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर सत्यवीर डागर ने कहा कि पंजाब में किसानों पर जो आफत आसमान से बरसी है उस को हम रोक नहीं सकते पर इसमें अपनी सहायता जरुर कर सकते हैंं, इसी कारण पृथला विधानसभा क्षेत्र की सरदारी के फैसले के बाद उन्होंने यह फैसला लिया और अब उनका यह प्रयास इस कारण सफल रहा है कि आज स्वयं बृजेन्द्र सिंह इस राहत सामग्री को झंडी दिखाने पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि हम सभी को यह बात समझनी होगी कि एक किसान की समस्या व परेशानी को एक किसान ही समझ सकता है पंजाब व हरियाणा में किसान जिस मुश्किल से जूझ रहा है उसको केवल बृजेन्द्र सिंह जैसे किसान नेता ही समझते हैं, इस कारण हमको पुरानी गलतियों को सुधारते हुए अब बृजेन्द्र सिंह व चौ. विरेन्द्र सिंह के साथ कांग्रेस को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौ. बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शुरु होने वाली यात्रा जब पृथला विधानसभा पहुंचेगी तब इस यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा।
इस मौके पर चौ. बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि वह कांग्रेसी हैं तथा कांग्रेसी पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर इस पदयात्रा को निकाल रहे हैं ताकि प्रदेश के लोगों में जो सदभावना की कमी होती जा रही है उसको फिर से पैदा किया जा सके, एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का संगठन रुप ले रहा है, प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष बनाए जा चुके हैं, अन्य नियुक्तियां जल्द कर दी जाएंगी और निश्चित तौर पर इसका सीधा फायदा कांग्रेस पार्टी व आम जनता को होगा। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर इनैलो नेता द्वारा जारी सीडी पर कहा कि इस तरह की सीडी लगातार जारी होती रहती हैं, पता नहीं किस.किस की इस तरह की सीडी जारी हुई है, कितना उनमें सच है, पर यह तय है कि जब तक इस तरह के मामले में कोर्ट कोई फैसला न दे दे, तब तक कुछ नही कहा जा सकता, उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष को कुछ समय तक काम करने दो तभी यह फैसला हो सकेगा कि हाईकमान का यह फैसला कैसा है। उन्होंने कहा कि जीत हार का फैसला जनता की वोट से होता है, अपने विधानसभा चुनाव को लेकर वह कोर्ट में हैं देखो उसका क्या फैसला आता है।
इस मौके पर बृजेन्द्र सिंह ने सभी लोगों का आह्वान किया कि सत्यवीर डागर जैसे किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खडे हों, अपने अधिकारों को पहचाने तथा उनके लिए लडने की सोच बनाए, उन्होंने कहा कि सदभावना यात्रा आपकी है इसको सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com