Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 अगस्त। एसजीएफआई खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडिय़ों ने जमकर अपना दमखम दिखाया। विद्यालय के मैनेंजिग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और सारे स्टाफ ने खिलाडिय़ों की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन व सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की और बधाइयाँ दी हैं। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -88 स्थित सागर नरवत बॉक्सिंग अकेडमी में चल रहे एसजीएफआई के बॉक्सिंग प्रतियोगिता के अंडर – 17 के 42 से 44 किलो से कम भार के वर्ग में वंशिका त्यागी ने तीसरा स्थान, 52 -54 किलो वर्ग में वान्या ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वहीं 48- 50 किलो वर्ग में आन्या जैन ने 61 -63 किलो वर्ग में तान्या ने, 66 -70 किलो वर्ग में अनन्या भिसे ने और 80किलो से अधिक के वर्ग में अनिका गुप्ता ने जीत दर्ज कर बालिका वर्ग में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए क्वालिफाई कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं दूसरी ओर अंडर – 14 के 40 -42 वर्ग में ओवियन सूद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बालक वर्ग में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए क्वालिफाई किया। साथ ही अंडर – 19 के 66 – 70 किलो वर्ग में जतिन चंदीला ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के बॉक्सिंग कोच जितेंद्र कौशिक ने विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता के लिए कठिन अभ्यास और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और बधाइयाँ दीं। वहीं एसआरएस इंटरलनेशनल में चल रही योग प्रतियोगिताओं में अंडर- 14 बालिका वर्ग में विद्यालय की छात्रा कनिका सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 7 सदस्यीय राज्यस्तरीय योगटीम में अपना स्थान सुरक्षित किया। इसके साथ ही अंडर- 14 बालिका वर्ग में विद्यालय की योग टीम को दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय कीयोग कोच चित्रा अत्री ने बताया कि विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता के लिए कठिन अभ्यास और कड़ी मेहनत की थी जिसका परिणाम सबके सामने हैं।