Connect with us

Faridabad NCR

पृथला क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं की जाएगी टूटी सडक़ें : संदीप शर्मा पन्हेड़ा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पन्हेड़ा कलां से फतेहपुर बिल्लौच तक की टूटी सडक़ के विरोध में वरिष्ठ बसपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने ग्रामीणों के साथ सांकेतिक धरना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सडक़ पिछले सात सालों से बदहाली का शिकार है, इस सडक़ पर बने गड्ढों के चलते ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें आती है और करीब 10 से 15 गांवों के लोग बाजार जाने के लिए इस सडक़ का इस्तेमाल करते है और यह पिछले सात सालों से बदहाली की शिकार है। धरने पर मौजूद पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बसपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने कहा है कि क्षेत्र में टूटी सडक़ें किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आगामी दिनों में बरसाती सीजन शुरू होने वाला है इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द क्षेत्र की टूटी सडक़ों की सुध लेकर इन्हें ठीक करवाना चाहिए। उन्होंने स्थानीय विधायक व प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर 10-15 दिनों के अंदर सडक़ें ठीक नहीं हुई तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधायक व प्रशासन क्षेत्र की सडक़ें जल्द बनवाने के दावे करते है, लेकिन सच्चाई यह है कि क्षेत्र की सडक़ों की हालत बहुत ही दयनीय है, जिसके चलते हर दिन हादसे होते रहते है और लोग जख्मी हो रहे है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की आवाज बनेंगे और इनकी समस्याओं को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से नंदकिशोर कर्दम, रामपाल, सुनील शर्मा, लाला राम, सिंघराम, रोहित लाम्बा, देवेन्द्र प्रधान, भूपेंद्र शर्मा, जय किशोर मेम्बर आदि मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com