Connect with us

Faridabad NCR

बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने किया लाडली फाउंडेशन का दौरा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 अगस्त। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद  के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने लाडली फाउंडेशन, दिल्ली का दौरा किया। यह यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से शुरू हुई जहां छात्र एकत्र हुए और उन्हे औद्योगिक दौरे के विषय मे लिए जानकारी दी गयी। विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ दिल्ली पहुंचे और कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया स्थित लाडली फाउंडेशन का दौरा किया। लाडली फाउंडेशन के वालंटियर्स द्वारा विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसके बाद फाउंडेशन के संस्थापक और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के युग में व्यावसायिक सामाज कार्य के आयाम पर स्वागत भाषण दिया गया। विद्यार्थियों की जिज्ञासा और समर्पण ने हैबिटेट इंडिया के क्षेत्रीय समन्वयक सहित कई लोगों को आकर्षित किया, जिन्होंने भारत में सामाजिक कार्य पेशे के भविष्य पर एक सत्र भी लिया। वक्ताओं द्वारा कई हालिया रुझानों और चुनौतियों को साझा किया गया और छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। ज्ञानार्जन के बाद सभी विद्यार्थी एनजीओ क्षेत्र की चुनौतियों और शहरी स्लम की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करने के लिए आर.के. पुरम के सेक्टर 4 की झुग्गी-बस्ती में भी गए। इसके उपरांत लाडली फाउंडेशन के श्री शेखर द्वारा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। यह दौरा राष्ट्रवाद के नारे के साथ समाप्त हुई।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com