Faridabad NCR
युवा, किसान और गरीब विरोधी है बजट : राकेश भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बडखल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी के वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए बजट को युवा, किसान और गरीब विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि आम बजट में मोदी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में कटौती करके आम आदमी पर कड़ा प्रहार किया है, बजट में देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए भी कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। यहां जारी प्रेस बयान में राकेश भड़ाना ने कहा कि बजट में किसान, मजदूर, कमेरा, व्यापारियों के लिए कुछ नहीं है बल्कि पूंजीपतियों को लाभ देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलने वाले हिस्से में कटौती किए जाने का असर मध्यमवर्ग और गरीब लोगों पर पड़ेगा। इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं मिलेगी, उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि न ही सरकार बेरोजग़ारी दूर करने की कोई ठोस योजना बना पाई। कुल मिलाकर इस बजट का फायदा न मध्यमवर्ग को मिलेगा और न ही गरीबों को कोई फायदा होने वाला है।