Faridabad NCR
हरियाणा को देश के सबसे विकसित और खुशहाल प्रदेश के रूप में स्थापित करने वाला बजट : विनोद गुप्ता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वित मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रस्तुत बजट की तारीफ करते हुए फरीदाबाद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रस्तुत बजट सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी, प्रदेश की तरक्की और जन जन के कल्याण को समर्पित बजट है। नई प्रौधोगिकी से नए नए उद्योग लगाकर उत्पादन बढाना और रोजगार के नए अवसर पैदा करने वाला बजट है। यह बजट कोरोना काल से निकल रहे प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को एक नई ऊँचाइयों तक पहुंचायेगा। बजट में 6000 हजार करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए प्रावधान यह सिद्ध करता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार कृषि विकास, किसान के कल्याण और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। यह बजट हरियाणा को देश के सबसे विकसित और खुशहाल प्रदेश के रूप में स्थापित करने वाले बजट है।