Faridabad NCR
पूर्व मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हुई हरिद्वार के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फ़रीदाबाद की औद्योगिक नगरी से नमो तीर्थ यात्रा का सिलसिला लगातार जारी हैं जी हाँ पूर्व उद्योग मंत्री के कार्यालय से फिर एक बस मे भारत कॉलोनी ग्रेटर फ़रीदाबाद से तीर्थंयात्रियों कों गंगा स्नान के लिए हरिद्वार भेजा गया। जिसमें सभी श्रद्धांलुओं ने भजन कीर्तन कर नाचते गाते हुए अपनी यात्रा की शुरुआत की।
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से उनकी अनुपस्थिति मे उनके भतीजे अमन गोयल द्वारा तीर्थंयात्रियों कों हरिद्वार के लिए बस कों झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने जमकर विपुल गोयल जिन्दाबाद और गंगे मैया के नारे लगाकर खुशी जाहिर की।
आपको बतादें पिछले नौ सालो से विपुल गोयल बतौर मंत्री रहते हुए भी बसे निशुल्क तीर्थंस्थानों पर भेजते आ रहे हैं पर अब तक फ़रीदाबाद क्षेत्र से लाखो लोगों नमो तीर्थ यात्रा के तहत हरिद्वार, वैष्णो देवी, शिर्डी साईं, खाटू श्याम के अलावा अयोध्या प्रभु श्रीराम के दर्शनों हेतु भेज चुके हैं जिसमें खाने के साथ-साथ आने -जाने के खर्च सहित यात्रीओ के ठहरने तक का ख़र्च भी स्वयं विपुल गोयल वहन करते हैं।
इस मोके पर गंगा स्नान पर जाने वाले श्रद्धालुओं ने पूर्व उद्योग मंत्री को शुभकामनायें दी और गंगा मैया के जयकारे लगाते हुए अपनी नमो तीर्थ यात्रा की शुरूआत की। इस मोके पर युवा नेता अमन गोयल ने सभी कों शुभकामनायें देते हुए मंगल यात्रा की कामना की।
इस कार्यक्रम में पंडित मुकेश शास्त्री पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी, सोनू शर्मा, पंडित सुरेंद्र बबली, दयाचंद उर्फ़ मंदी, पार्थ पाराशर, सीमा भारद्वाज, बलराज सिंह, हरप्रसाद गौड़, रामु, जगबीर पहलवान, रेनू मलिक व अन्य काफ़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।