Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के सभी व्यापारिक संगठनों ने उपायुक्त से मिलकर दुकानदारों की समस्या से अवगत करवाया। व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान जगदीश भाटिया के नेतृत्व में उपायुक्त यशपाल यादव से मिलने पहुंचे व्यापारी नेताओं ने कहा कि बाजारों में दुकानों को खोलने का समय बढ़ाया जाना चाहिए। इसके अलावा बाकि समस्याएं हैं, प्रशासन उनका भी समाधान करे। मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने उपायुक्त से कहा कि दुकानें खोलने का समय सुबह 9 से रात को 8 बजे तक होना चाहिए। फिलहाल सुबह 9 से शाम को 7 बजे तक बाजार बंद करने का नियम लागू है। इसके साथ साथ जब शापिंग मॉल में दुकानों को राईट लेफ्ट और ऑड-ईवन की तर्ज पर खोलने का कोई नियम नहीं है तो शहर के बाजारों से भी यह नियम हटाया जाना चाहिए। श्री भाटिया ने कहा कि जिले के बाजारों में राईट लेफ्ट व ऑड ईवन के नियम से दुकानदारों को बहुत परेशानी हो रही है। इसलिए उनकी प्रशासन से मांग है कि इस नियम को हटाकर सप्ताह में एक दिन का अवकाश लागू कर देना चाहिए। उन्होंने मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने तथा रविवार को बाजार बंद रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि बाजारों में अब जितनी भीड़ है, उतनी ही रहेगी, इससे अधिक बाजारों में भीड़ नहीं बढ़ेगी। दोनो तरफ दुकानें खोलने से अब बाजारों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। श्री भाटिया ने कहा कि इन तीनों मांगों के अलावा एक प्रमुख मांग उन्होंने उपायुक्त के समक्ष यह भी रखी है कि बारात में बैंड बाजे वालों की संख्या पचास बारातियों से अलग की जाए। अभी तक यह नियम है कि विवाह समारोह में केवल पचास लोगों की ही अनुमति मिलती है। इसमें बैंडबाजे वाले भी शामिल हैं। मैरिज गार्डन या होटल का स्टॉफ भी इसी संख्या में गिना जाएगा। श्री भाटिया ने कहा कि इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। इसलिए बैंडबाजे वालों की संख्या पचास के अलावा की जानी चाहिए। उपायुक्त यशपाल ने सभी व्यापारियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उस पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि संभवतय: जल्द ही इन मांगों को स्वीकार कर उनके आदेश जारी किए जा सकते हैं। सभी व्यापारियों ने उपायुक्त का आभार जताया। इस अवसर पर जगदीश भाटिया के साथ सैक्टर 7-10 मार्केट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा,ओल्ड फरीदाबाद मार्केट के प्रधान नीरज मिगलानी, सैक्टर 15 मार्केट के प्रधान मनोहर पुनयानी, एनआईटी नंबर 5 के प्रधान बंसी कुकरेजा, संजय कालोनी सैक्टर 23 के प्रधान संजीव कुमार, जवाहर कालोनी मार्केट के प्रधान नीरज भाटिया, ओल्ड प्रेस कालोनी के प्रधान सुनील दत्त, बल्लभगढ़ बसअड्डा मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर, राम जुनेजा, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के प्रधान डीसी शर्मा, तिकोना पार्क ऑटो मार्केट के प्रधान देवेंद्र रत्तरा, जवाहर कालोनी से आशु खेड़ा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।