Gurugram Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गुरूग्राम में कोरोना योद्धा बनकर भाजपा नेता सतनारायण गौतम अजीत भारद्वाज व अनिल अत्री व प्रेमचंद मौर्य भोजन वितरण कर कर रहे हैं समाज सेवा कोरोना महामारी में लोक डाउन के दौरान अशोक विहार गुरुग्राम में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य, विप्र फाउंडेशन के जिला सचिव व अशोक विहार फेस 3 के आरडब्ल्यूए प्रधान सत्यनारायण गौतम व मंडल मंत्री भाजपा, दयानंद मंडल भाजपा महामंत्री व विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री अजीत भारद्वाज, भाजपा मंडल मंत्री, आदर्श ब्राह्मण सभा उपप्रधान, विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री अनिल अत्री मास्क, सैनिटाइजर एवं भोजन बांटकर कर रहे हैं गरीब जरूरतमंद व प्रवासी मजदूरों की कर रहे हैं सेवा।
अनिल अत्री ने बताया कि प्रधान सतनारायण गौतम व अजीत भारद्वाज के नेतृत्व में लगातार चल रहे भंडारे में आए दिन जरूरतमंद लोगों की संख्या बढ़ रही है और रोजाना हजारों लोग भंडारे में प्रसाद प्राप्त कर रहे हैं गौतम जी व अजीत भारद्वाज द्वारा चलाए जा रहे भंडारे में भोजन वितरण व निरीक्षण करने पहुंचे गुरूग्राम भाजपा विधायक श्री सुधीर सिंगला, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, भाजपा नेता पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज, भाजपा नेता मुकेश शर्मा पहलवान विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ,व श्री जीएल शर्मा चेयरमैन हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ व प्रदेश सँगरक्ष विप्र फाउंडेशन, आरएसएस संघ के महानगर कार्यवाह हरीश जी, मंडल महामंत्री अजीत भारद्वाज, नरोत्तम वत्स, गुड़गांव विकास मंच के सचिव अजय शर्मा पत्रकार व अनेक गणमान्य व्यक्ति व सेक्टर 5 गुरुग्राम थाना प्रभारी ने जरूरतमंद लोगों को दिए जा रहे भोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही घर जैसा भोजन दिया जा रहा है और मास्क वितरण सैनिटाइजर वितरण सोशल डिस्टेंस की भी पूरी सावधानी बरती जा रही है श्री जीएल शर्मा चेयरमैन हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट ने फोन पर बात करके सभी कोरोना योद्धाओं को दी शुभकामनाएं जैसे सतनारायण गौतम अजीत भारद्वाज अनिल अत्री प्रेमचंद मौर्य व उसकी टीम को बधाई देते हुए कहा आप सब ने मिलकर बहुत सराहनीय कार्य किया है मै आप सब को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वह अपनी तरफ से बधाई देता हूं इसके लिए गौतम जी की टीम बधाई की पात्र है।
प्रधान श्री सतनारायण गौतम जी, महामंत्री अजीत भारद्वाज ने कहा कि सच्ची लगन निष्ठा परिश्रम व सामूहिक प्रयासों का परिणाम है कि यह भोजन वितरण का भंडारा आयोजन अभूतपूर्व ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है इस भंडारे को चलाने में उसकी टीम के सभी सदस्यों का अहम योगदान है और सभी भाई अपनी तरफ से पूरी मेहनत एवं तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं जिसमें रमेश कौशिक, मुकेश कौशिक, सुखपाल राघव, अनिल अत्री, हरि प्रकाश बिट्टू शर्मा, भीम सिंह राठी, दिनेश वशिष्ठ, माइकल सैनी, मुकेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, आदि लोग उनका हौसला बढ़ाते हैं जिससे उनकी टीम का हौसला बढ़ जाता है उनकी टीम सदस्य है भूपेंद्र बिष्ट, सोनू श्याम, सुखपाल राघव, प्रवीण कौशिक, सोल्डन चौबे, पांडे, मुन्ना राय, धर्म सिंह, रोहतास, सतवीर यादव, विद्यासागर मिश्रा रंगनाथ चौबे आदि का पूरा सहयोग मिल रहा है जो निस्वार्थ नेक काम समाज सेवा कर रहे हैं हम टीम से जुड़े सभी साथियों का आभार प्रकट करते ह।
अनिल अत्री ने कहा कि हम सभी देशवासियों से अपील करते कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करें व इस वक्त हमारा देश कोरोना जैसी संकट की घड़ी से गुजर रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी केंद्र सरकार व माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी प्रदेश सरकार इस कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने में जुटी है इसलिए हम सरकार के आदेशों का पालन करते हुए अपने घर पर रहे वह सुरक्षित रहे इसके अलावा आपसी तनाव ना फैले इस को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट या वीडियो जारी ना करें इस वक्त आपसी भाईचारे को तोड़ने का नहीं जोड़ने का वक्त है ताकि इस कोरोना महामारी को एकजुटता के साथ हरा सके यही हमारी सभी भाइयों से अपील है चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो हम सब भारतवासी हैं, और हम हमारे देश की सरकार, सेना, पुलिस कर्मियों, डॉक्टर्स नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मियों का तह दिल से धन्यवाद करते हैं जो इस कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और देश की सेवा कर रहे हैं।