Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : शिव शक्ति मानव सेवा दल द्वारा हर साल की तरह इस बार भी अमरनाथ बाबा बर्फानी के धाम भक्तों के लिए विशाल भंडारा यात्रा का आयोजन किया गया। भंडारा यात्रा का शुभारंभ कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। कांग्रेस नेता मनधीर सिंह मान ने इस मौके पर कहा कि भगवान भोले नाथ का धाम अमरनाथ के लिए विशाल भंडारा रवाना किया गया है । शिव शक्ति मानव सेवा दल के बारे में जानकारी देते हुए मान ने कहा कि 17 वा विशाल भंडारा नागाकोटी कश्मीर में भक्तों के लिए लगाया जाएगा। ये भंडारा 2006 से शिव भक्तों के लिए समर्पित है।
इस मौके पर मनधीर सिंह मान ने शिव शक्ति मानव सेवा दल का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये समिति इतने भक्ति भाव से भक्तो की सेवा कर रही हैं। 2006 से लगातार भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन कर रही है । ये एक पुनीत कार्य है जिसमे भगवान भोलेनाथ के भक्तो के लिए भंडारे का आयोजन कर पुण्य कमा रहे है भगवान भोले नाथ सबकी मोनोकामना पूरी करे।