Connect with us

Faridabad NCR

बाबा साहब के दिखाए संवैधानिक रास्ते पर चलकर सरकार समाज हित में जुटी : कृष्णपाल गुर्जर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 अप्रैल। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज हिंदुस्तान में जिस संविधान के तहत चुनाव होते हैं सरकारें बनती हैं कार्यपालिका, न्यायपालिका जो भी कार्य करती है उस सभी संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर हैं। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

सर्वप्रथम हार्डवेयर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई कर उन पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या यानी आज 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी पार्कों और स्मारकों में स्थापित महापुरुषों व राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी और “पूरे देश में रात्रि के समय दीपोत्सव का आयोजन होगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा एक ऐतिहासिक प्रयास है। यह पहल बाबासाहेब के प्रति सम्मान और उनके योगदान को याद करने का भी एक प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर अपने पूरे जीवन में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ते रहे। सबके साथ समान व्यवहार, समान न्याय व सबके पास समान अधिकार हो बाबासाहेब पहले दिन से ही इसके लिए संघर्ष करते रहे। बाबा साहेब किसी एक समाज के नहीं थे वह तो पूरे देश की अमानत है। उन्होंने बिना किसी भेदभाव, जात- पात के संविधान का निर्माण किया। आज जो हम सबको समानता का अधिकार है वह बाबा साहेब की ही देन है। उन्होंने कहा कि “बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का जो संदेश दिया, वह आज भी हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की मूल आधारशिला है। ऐसे महान व्यक्तित्व को स्मरण करना केवल एक परंपरा निर्वहन नहीं, बल्कि हमारे नैतिक दायित्वों का निर्वाह है।

उन्होंने आगे बताया कि यह जन-जागरूकता अभियान है, जिसके माध्यम से लोगों को बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों, उनके संघर्ष और उनके अतुलनीय योगदान से अवगत कराया जा रहा है। कार्यक्रम का दूसरा चरण सायंकाल दीप महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। हार्डवेयर चौक सहित शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों को दीपों की सजावट से आलोकित किया जाएगा। सैकड़ों दीपों की रोशनी में जब ‘जय भीम’ के नारों की गूंज सुनाई देगी, तो यह दृश्य समता और सामाजिक न्याय के प्रति हमारी दृढ़ निष्ठा का प्रतीक होगा।

बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि जिला के सभी चौकों के सौंदर्यीकरण का काम निरंतर चल रहा है और जल्द ही आपको यह बदलाव देखने को मिलेगा। सभी महापुरषो की प्रतिमाओं को ग्लास पैनल से कवर किया जायेगा ताकि उन पर धूल मिट्टी न जमा हो। उन्होंने कहा कि “बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का जो संदेश दिया, वह आज भी हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है। ऐसे महापुरुष को याद करना मात्र औपचारिकता नहीं, यह हमारे कर्तव्यों की पूर्ति है।

इस अवसर पर मेयर प्रवीण जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष फरीदाबाद पंकज पूजन रामपाल और बल्लभगढ़ से भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, पार्षद सुमन बाला, पार्षद हरी कृष्ण गिरोटी, पार्षद हरेंद्र भड़ाना, राजकमार वोहरा, संदीप जोशी, अमित आहूजा सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित रहे।

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत मोटूका, ब्लॉक तिगांव, ग्राम पंचायत दयालपुर ब्लॉक बल्लभगढ़, ग्राम सचिवालय, ग्राम पंचायत सीकरी ब्लॉक बल्लभगढ़, तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उपेन्द्र सिंह, सरपंच मोहन बंसल ग्राम सचिव अख्तर हुसैन, देवेन्द्र सिंह, राजेश कौशिक, प्रताप सिंह, लोकेश, रिंकू,
आकाश एवं ग्राम पंचायत पंच एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com