Faridabad NCR
नशे से दूर रख हम देश के भविष्य को सही दिशा और राह पर ले जा सकते है : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या है जो शारीरिक, मानसिक और सामाजिक प्रभावों के साथ जुड़ी होती है। नशे की आदत व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक समस्याओं की ओर भी धकेल सकती है।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने आज शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में बल्लभगढ़ ब्लॉक के स्कूल प्रिंसिपलों के साथ नशा मुक्ति (एन्कोर्ड) के संबंध में बैठक की।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक और अन्य स्टाफ अपने स्कूल प्रांगण, परिसर या आस-पास के निर्धारित दायरे में तंबाकू या अन्य प्रकार के संदिग्ध चीजों पर नजर रखें। अगर कोई छात्र-छात्रा स्कूल में नशा करके आते है या किसी भी प्रकार का नशा करते है तो उसकी जानकारी प्रशासन और पुलिस को दे। ताकि ऐसे विद्यार्थियों की डॉक्टर और मनोचिकित्सक से काउंसलिंग कराई जा सके। सभी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की टीमें बनाएं जो नजर रखें कि कोई छात्र किसी प्रकार का कोई नशा तो नहीं करता है। अगर उनकी कक्षा में कोई सहपाठी नशा करता है तो उसकी जानकारी तुरंत अपनी कक्षा के इंचार्ज या स्कूल प्रिंसिपल को दें। सूचना देने वाले बच्चे का नाम गुप्त रखा जाएगा। छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव को लघु फिल्म के माध्यम से दिखाए। स्कूलों में नशा मुक्ति को लेकर छात्रों को जागरूक करने के लिए डिबेट, पेंटिंग और जागरूकता कार्यक्रम चलाए। ताकि नशे से दूर रख हम देश के भविष्य को सही दिशा और राह पर ले जा सके।
बैठक में एसीपी बल्लभगढ़ विनोद कुमार ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा है तो इसकी सूचना मोबाइल नंबर :- 9582200106, 9582200114, 8708821785 और प्रशासन द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर :- 9540105400 पर कोई भी व्यक्ति दे सकता है।