Faridabad NCR
यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर कनिष्क अग्रवाल ने देशभर में किया तिगांव क्षेत्र का नाम रोशन : ललित नागर

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में फरीदाबाद के सेक्टर-28 में रहने वाले कनिष्क अग्रवाल द्वारा 279वीं रैंक हासिल करने पर उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने कनिष्क अग्रवाल को उनके निवास स्थान पर जाकर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर व मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि कनिष्क अग्रवाल ने 2020 से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू किया और बिना कोचिंग घर पर रहकर ही पढ़ाई की और आखिरकार उन्हें चार साल बाद इसमें सफलता मिल ही गई। पूरे फरीदाबाद में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कनिष्क अग्रवाल एकमात्र छात्र है। उन्होंने कहा कि कनिष्क की उपलब्धि से न केवल तिगांव विधानसभा क्षेत्र बल्कि समूचे फरीदाबाद का नाम पूरे देशभर में गौरवान्वित हुआ है। श्री नागर ने कनिष्क के दादा मास्टर जगदीश अग्रवाल, पिता सतेंंद्र कुमार अग्रवाल व मां मिनाक्षी अग्रवाल सहित अन्य परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार से कनिष्क को बेहतर शिक्षा और संस्कार दिए, उसी का ही परिणाम है कि आज कनिष्क ने न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का नाम भी पूरे देशभर में रोशन किया है। श्री नागर ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए अपार गर्व का क्षण है, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के लिए भी अत्यंत गौरवपूर्ण है। कनिष्क अग्रवाल ने अपनी कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की है, जो आज क्षेत्र के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है कि अगर लग्र से पढाई की जाए तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।