Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि थाना शहर बल्लभगढ में अजय वासी झाडसैतली, फरीदाबाद ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 11 अगस्त को उसकी पत्नी ने कैब बुक की थी। जब वह रास्ते में किसी काम से कैब से बाहर निकली तो कैब ड्राइवर ने उसके बैग से आभूषण चोरी कर लिये। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुजमिल वासी इकबाल कॉलोनी, गाजियाबाद उ.प्र. व सुहेल वासी गाजियाबाद उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जब महिला किसी काम के लिए कैब से बाहर गई तो ड्राइवर ने गाडी को साइड लगाने के बहाने गाडी को वहां से कुछ दूर ले गया और फिर महिला के बैग से आभूषण चोरी किये और महिला को उसके गतंव्य स्थल पर छोडकर चला गया।
जिसके बाद आऱोपी ने आभूषण अपने साथी सुहेल को दिये, जिसने दिल्ली के एक बैंक में आभूषण गिरवी रख दिया। आभूषण व वारदात में प्रयोग गाडी को बरामद कर लिया गया है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।