Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 मार्च। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा तथा भाजपा नेता और मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा को बधाई देकर उनकी पीठ थपथपाई।
हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल स्थानीय गांव नरियाला निवासी मनोज शर्मा ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर देश में अपना, अपने माता पिता और परिवार, जिला तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। अब मनोज कुमार का नेशनल गेम के लिए हुआ चयन हुआ है। ये राष्ट्रीय गेम छत्तीसगढ़ में होंगे।
हैड कांस्टेबल मनोज कुमार ने जैवलिन थ्रो, शॉर्टपुट और लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल जीता है। यह चैंपियनशिप
पंचकूला मेंक्षगत 27 और 28 फरवरी को आयोजित हुई थी।
हैड कांस्टेबल मनोज कुमार को जितेंद्र भारद्वाज, दिनेश शर्मा, जगदीश शर्मा पूर्व सरपंच कुलेना, अशोक शर्मा, जोगेंद्र रावत ने भी इस मौके पर बधाई दी।