Faridabad NCR
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया मछली मार्केट के बुस्टिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 अप्रैल। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज बूस्टर और डिस्पोजल पर साफ सफाई की व्यवस्था को देखने मछली मार्केट में अचानक पहुंचे। कैबिनेट मंत्री बल्लभगढ़ शहर में हो रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए दौरा कर रहे थे।
हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज सोमवार को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मछली मार्केट में पानी के बुस्टर और डिस्पोजल पर फैली गंदगी को देख कर काफी नाराज भी हुए। उन्होंने तुरंत निगम के अधिकारियों को फोन कर साफ-सफाई और बूस्टर को जल्द साफ कर पीने के पानी की सप्लाई शुरू करने के दिशा निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि एक महीने में मछली मार्केट में बने बूस्टर से पानी की सप्लाई चालू हो जाएगी। पानी सप्लाई की पाइप लाइन जोड़ने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण/ एफएमडीए जल्द ही मीठे रेनीवेल का पानी की सप्लाई शुरू करेगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 21 साल बाद बल्लभगढ़ रेलपार इलाके के लोगों की प्यास बुझेगी। लोगों को भरपूर मात्रा में रेनीवेल का पानी मिलेगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा 2016 की थी।
उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी और निगम में काम कर रहे ठेकेदार ईमानदारी से काम करें, नहीं तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर पारस जैन, बृजलाल शर्मा, ज्ञानेंद्र भारद्वाज जोगिंदर रावत भी साथ रहे।