Connect with us

Faridabad NCR

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी बल्लबगढ वासियों को साढ़े सात करोड़ रुपये की धनराशि के अस्पताल की सौगात

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 जुलाई। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार के दिन की शुरुआत पौधारोपण के साथ की। उन्होंने बल्लबगढ विधान सभा क्षेत्र सहित तमाम प्रदेश वासियों से भी सरकार के पौधारोपण अभियान में भागीदारी करके पर्यावरण संरक्षण के लिए जिम्मेवार के साथ कार्य करने अपील भी की। वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ शहर को 7 करोड 50 लाख रुपए की धनराशि की लागत से बनने वाले सरकारी अस्पताल की आधारशिला रखी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सर्व प्रथम सेक्टर- 62 मे पौधारोपण किया। इसके उपरांत सेक्टर- 2 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मार्केट के सामने बनाए जाने वाले 30 बेड के सरकारी अस्पताल की नींव रख रहे थे। यह अस्पताल करीब डेढ़ एकड़ में 7 करोड़ 50 लाख की लागत से बनाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिक्षा और चिकित्सा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उसी कड़ी में आज रविवार को बल्लबगढ़ की जनता को यह सरकारी अस्पताल बनाने का तौफा दिया है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस अस्पताल के बनने से सेक्टर वासियों के साथ-साथ बल्लबगढ के आस पास के इलाकों के लोगों को भी स्वास्थ्य सम्बन्धी आधुनिक तकनीकी सेवाओं का लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा किया है। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिला कॉलेज के साथ साथ नए स्कूल के आधुनिक तकनीकी से बनाए जा रहे भवनों का निर्माण कराकर बल्लबगढ़ की जनता का दिल जीता है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अगस्त माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बल्लभगढ़ में एलिवेटेड पुल और सेक्टर- 23 में बनाए जाने वाले राजकीय को एड कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।
इन कार्यक्रमों के अलावा भी
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे और इसी दौरान उन्होंने आईएमटी में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भी शिरकत की। जहां पौधारोपण के बाद उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने चाहिए।
तत्पश्चात परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर- 62 सवेरा सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य केंद्र और पौधारोपण कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रमों में मुख्य रूप से चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, भाजपा जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, टिपरचंद शर्मा, एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कौशिक, चेयरमैन जीएस दहिया, योगेंद्र शर्मा, राजेश रावत, राकेश सिंह, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, प्रेम खट्टर, मनीष अस्थाना, मनीष मित्तल, नीलम चौधरी,मुनेश नरवाल, संगीता नेगी, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव, निर्वतमान पार्षद हरप्रसाद गोड,बुद्धा सैनी,राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा,प्रेम मदान, पुष्पा शर्मा,
पंडित बांके बिहारी, राजू गोयल, योगेश शर्मा, प्रताप भाटी राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी ,सतवीर शर्मा,मन्नू शर्मा,
महिपाल भाटी, प्रधान सीताराम अत्री, गजेंद्र वैष्णव, फकरुद्दीन सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com