Connect with us

Faridabad NCR

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया 22 वी राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के शुभारंभ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :14 मई। हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने 22 वीं राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप- 2023 के शुभारंभ किया।

22वीं राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के शुभारंभ मौके पर स्थानीय सेक्टर 12 इंडोर स्टेडियम में प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं में जीतने वाले खिलाड़ियों से हारने वाले खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है। हारने वाले खिलाड़ी सीख लेकर जाएंगे तो निश्चित तौर पर अगली प्रतियोगिता में जीत सुनिश्चित करेंगे।

बतौर मुख्यातिथि पहुंचने पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने  मां सरस्वती पूजा दीप प्रज्वलित कर और परेड मार्च की सलामी के साथ चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। बता दें कि प्रदेश भर से करीब 27 टीम भाग ले रही हैं।

इस मौके पर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, शहरी निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता के भाई श्री अनिल गुप्ता, प्रिंसिपल नेहरू कॉलेज एमके गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल केके गुप्ता, मनीष अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट गिर्राज सिंह, डॉ ललित सहित कोचिज व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ सेक्टर- 2 के राजकीय मिडिल स्कूल में जन कल्याण सेवा न्यास द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच कैंप में शिरकत करते हुए

आज रविवार को  मातृत्व दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जहां परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने भी स्वास्थ्य की कराई जांच, बुजुर्गों माताओं से आशीर्वाद लेकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री टिपर चंद शर्मा, निर्वतमान पार्षद श्री दीपक यादव, प्रेम मदान बालकृष्ण प्रधान, गौरव शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com