Connect with us

Faridabad NCR

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया ग्रामीण इलाके में पहली अटल रोबोटिक ट्रैगकिंग लेब का उद्घाटन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 अप्रैल। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को गांव कोराली चांदपुर रोड स्थित एसएमएस कॉन्वेंट स्कूल में ग्रामीण इलाके में पहली अटल रोबोटिक ट्रैगकिंग लेब का उद्घाटन किया।
इस मौके पर फरीदाबाद के विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र बीसला, तिगांव से विधायक श्री राजेश नागर के भाई श्री सुधीर नागर स्कूल के चेयरमैन श्री बृजमोहन फौजदार और श्री भगवान सिंह फौजदार के अलावा तिगांव विधानसभा क्षेत्र, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र, और पृथला विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा आने वाले समय के लिए केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार नई शिक्षा नीति पर तेजी से कार्य चला हुआ है। उन्होंने कहा की सबसे खास बात यह है, कि ग्रामीण इलाके में खुली इस तरह की पहली लेब है जिसमें पहली कक्षा से ही बच्चों को रोबोटिक शिक्षा मिलेगी। ताकि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी देश और दुनिया में अपना नाम कर सके।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा पर कार्य करना होगा। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को सक्षम बनाने के लिए कौशल शिक्षा पर पुरजोर दिया है। उन्होंने कहा कि आज रोजगार परक शिक्षा से देश के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो रहा है। बेरोजगारी भी दूर हो रही है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com