Faridabad NCR
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अटल पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य का किया शिलान्यास
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :12 अगस्त। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर 25 स्थित अटल पार्क (नियर राजीव कालोनी चुंगी) के सौंदर्यकरण के कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस पार्क पर करीब 63 लाख की लागत से पार्क का सौंदर्यकरण किया जाएगा।
जिसमें बुजुर्गों के लिए अलग और बच्चों एवं नौजवान साथियों के लिए अलग से ओपन जिम की मशीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी । इस मौके पर उन्होंने कहा की जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बल्लबगढ़ सोहना पुल को डबल करने और बल्लबगढ़ मोहना रोड पर एलिवेटिक पुल की आधारशिला रखने बल्लबगढ़ विधानसभा में आयेंगे।। जिससे रेलपार स्थित बल्लबगढ़ विधानसभा इलाके के निवासियों को फायदा मिलेगा। वहीं साथ ही उद्योग जगत के विकास को भी पंख लगेगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस पार्क को बहुत ही सुंदर तरीके से डेवलप किया जाएगा। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों की कोई कमी नही छोड़ी जायेगी। यह कार्य नगर निगम द्वारा पूरा कराया जाएगा। इस मोके पर उन्होंने नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम को दिशा निर्देश दिए हैं की पार्क को सुंदर बनाने में कोई कमी न रहने दें।
परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृव में बल्लबगढ़ विधानसभा में जमकर विकास कार्य हुए हैं।
परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर कहा की भाजपा राज में विकास कार्यों में कोई कमी नही छोड़ी जायेगी।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने लोगो से उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मुकेश डागर,धर्मसिंह प्रधान, डॉ मूलचंद पंवार, कयूम खान, तोशीफ खान, मास्टर नरेंद्र सहित राजीव कालोनी,गांव रनहेड़ा खेड़ा और झाड़ सेंतली की सरदारी भी मुख्यरूप से मौजूद रही और केबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का स्वागत और धन्यवाद किया।