Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के परिवहन एवं भू विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ स्थित श्री गोपाल मंदिर में बनाये जाने वाले हॉल की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बल्लभगढ़ विधानसभा सहित पूरे हरियाणा में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ को नाली मुक्त करने के लिए उनका अभियान जारी है और इसी कड़ी में कोलीवाड़ा में भी सीवर लाइन डलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बल्लबगढ़ में कई में कॉलोनियों को नाली मुक्त किया गया है, जिसकी वहज से आज शहर में बिमारियों का ग्राफ भी घट गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां लोग पहले बदबू और मच्छरों से फैलने वाली बीमारी से परेशान रहते थे, आज यह समस्या समाप्त हो चुकी है। परिवहन मंत्री ने उपस्थित लोगों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि आज दशहरा के दिन उन्हें गोपाल मंदिर में आधारशिला रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विजयदशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में इस तरीके के धार्मिक कार्य बहुत ही नेक कार्य होते हैं, इस तरीके के कार्यों से पूरे समाज को लाभ मिलता है।
इस मौके पर संस्था के प्रधान जनकराज शर्मा, महेंद्र अरोड़ा, मदन लाल अरोड़ा, रमेश खट्टर, मंदिर के महंत पंडित जयप्रकाश, प्रेम खट्टर, महेश गोयल, विजय अरोड़ा, फरीदाबाद भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सेवानिवृत्त थानेदार न्यादर सहित कालोनीवासी मौजूद रहे।