Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 मार्च। हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहर की समाजसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि वे जरूरतमंदों को जरूरत अनुरूप सामान मुहैया करवाए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं और एनजीओ जरूरतमंद लोगों की खाने तथा अन्य जरूरी सामान के माध्यम से मदद करें। लोगों को जरूरत का सामान जो भी वे उचित समझें, उन्हें मुहैया कराएं, ताकि समाज में एकता का संदेश जाए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तभी विश्व स्तरीय महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश से भगाया जा सकेगा।
हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री ने आज शुक्रवार को फरीदाबाद की मशहूर साबुन कंपनी पांच भाई परिवार द्वारा शहर के सभी थाने और चौकियों में कपड़े धोने के लिए साबुन और सर्फ की गाड़ी को रवाना भी किया। मंत्री ने बताया कि यह लगभग 2000 किलो सर्फ और साबुन जिला की सभी चौकियों और थानों में जाएगा। ताकि विश्व महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 में ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवान अपने कपड़ों को साफ करके वायरस से स्वयं का बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात आज पुलिस का हर जवान कोरोना महामारी के दौरान देश के आपातकाल में संघर्ष करके एक सच्चे देशभक्त सेनानी की तरह कार्य कर रहा है और हर चौक तथा चौराहे पर खड़ा होकर लोगों को बीमारी से बचने में मदद कर लोगों को प्रेरित कर रहा है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पांच भाई परिवार ने आज जो यह मदद की है वह तारीफ के काबिल है। यदि इसी तरीके से सभी समाज के लोग एक दूसरे लोगों की मदद करेंगे तो निश्चित तौर पर कोरोना वायरस लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। इस मौके पर टिपरचंद शर्मा, अमित मदान, विनोद अग्रवाल, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, कुलदीप शर्मा और पुनीत मदान व अशोक शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।