Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 जनवरी। हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने रविवार को दैनिक जागरण के सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट भाई संजय शर्मा उनके पिता श्री की आकस्मिक मौत पर शोक प्रकट कर परिजनों का ढाढस बढाया। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा शोक सप्त परिवार को दी सांत्वना देते हुए कहा कि अब तो उनकी यादों का अनुसरण करके उनके अधुरे काम पूरे करें। वे नेक एवं जिन्दादिली इन्सान थे। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने सेक्टर- 55 निवासी बृजमोहन की माता बैकुंठी देवी के निधन पर शोक प्रकट किया।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने समाजसेवी सुषमा यादव निवासी अहीर बाडा के पति बॉबी के आस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है उन्होंने कहा कि सुषमा यादव ने कोरोना जैसी महामारी में जनता की सेवा करने के लिए प्रसासन का काफी सहयोग किया था। उन्होंने परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की है। मंत्री की तरफ से सुषमा यादव के पति बॉबी यादव के अंतिम संस्कार में तिगांव रोड के समशान घाट पर मंत्री जी के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा पहुँचे जहाँ उन्होंने उनके परिवार का ढाढ़स बंधाया।
इस दौरान प्रताप भाटी, पार्षद जयवीर खटाना, धर्मवीर खटाना अनुराग गर्ग, बृजलाल शर्मा, पारस जैन, दीपक यादव, पूरन यादव, सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।