Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 फरवरी।हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा जी पदम भूषण नासवा (एसडीओ, फरीदाबाद नगर निगम) एवं पार्षद मनोज नासवा के पिताजी श्री छबीलदास नासवा जी के देहांत पर शोक प्रकट करने उनके एनआईटी–2 स्थित निवास पहुँचे और दुःख संतप्त परिवार को सांत्वना दी।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री छबील दास नासवा जी का सामाजिक कार्य में अहम योगदान रहा और उन्होंने समाज की भलाई के लिए जीवन भर बेहतर कार्य किए।हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, बिल्लू पहलवान निवासी कुम्हारवाड़ा के चाचा के लड़के श्री प्रकाश के देहांत पर शोक प्रकट करने पहुंचे इसके अलावा वही कुम्हारवाड़ा में श्री गंगा दान की धर्मपत्नी के निधन पर भी शोक प्रकट किया, इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद ऋषि चौधरी के भाई के निधन पर संजय कॉलोनी उनके निवास पर शोक प्रकट करने पहुँचे और दुःख संतप्त परिवार को सांत्वना दी।इस मौके पर उनके साथ पारस जैन, बृजलाल शर्मा भी मौजूद रहे।