Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 जनवरी। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 2 में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर दौरा किया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर सेक्टर वासियों से उनकी समस्याओं को जाना और जल्द ही सेक्टर 2 हाउसिंग बोर्ड में बनाए जाने वाली सड़कों और वहां के पार्क पर जल्द कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सेक्टर दो स्थित सोसायटी के साथ लगते हुए अमेजिंग पार्क को डवलप करने के लिए सोसाइटी वालों को भी भरोसा दिलाया है और कहा कि जल्द ही अमेजिंग पार्क एक सुंदर पार्क होगा जिससे आधा दर्जन से ज्यादा सोसायटियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल यादव के अहीर वाडा स्थित घर पहुंच कर उनका हालचाल जाना इसकेे अलावा अहीर वाडा के ही महावीर वशिष्ठ केे घर पहुंचे वही टीटू पहलवान के घर पहुंच उनकी माता जी और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। कैबिनेट मंत्री ने इसी दौरान समाजसेवी सुषमा यादव के पति के निधन पर भी उनके घर पहुंचकर शोक प्रकट किया। इस मौके पर के साथ पार्षद दीपक यादव, पारस जैन, मास्टर जगदीश मौजूद रहे इसके अलावा सेक्टर 2 में रहने वाले केएल वशिष्ठ, डॉक्टर तिवारी, पवन शर्मा, पीकेे शर्मा, सुखदेव मास्टर, ठेकेदार दीपांशु और योगेश गुप्ता, खेमचंद सहित ए डी सी विभाग के एक्स ई एन धर्मवीर गुप्ता भी मौजूद रहे।