Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मुख्यमंत्री नायब सैनी के गतिशील नेतृत्व में हरियाणा सरकार विकास के नए अध्याय लिख रही है। शहरों से लेकर गांवों तक विकास कार्यों की गूंज सुनाई दे रही है। फरीदाबाद भी इस प्रगति की धारा में लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी दिशा में सोमवार को वार्ड नं. 33 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा 73.58 लाख रुपये की लागत से होने वाले कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने विकास कार्यों की इस श्रृंखला के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया और सरकार की जनहितैषी नीतियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कैबिनेट विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार फरीदाबाद को एक आधुनिक, स्वच्छ और समृद्ध शहर के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं पहुँचाना है चाहे वह सड़क हो, सीवर हो, जल निकासी हो या स्वच्छता व्यवस्था।
उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 33 में जिन कार्यों का शुभारंभ किया गया है, उनमें भारत कॉलोनी में एम-25 आरएमसी. सड़क तथा प्रकार-2 नाले का निर्माण एवं बिछाने का कार्य, जनक हॉस्पिटल वाली गली में मौजूदा सीवर लाइन का अपग्रेडेशन, एम-30 आरएमसी. सड़क का निर्माण एवं दोनों ओर 80 मिमी मोटे इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य तथा गुर्जर हाउस से पदम सैनी हाउस तक 300 मिमी. व्यास की सीवर लाइन एवं इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने का कार्य शामिल हैं।
विपुल गोयल ने कहा कि यह सभी परियोजनाएँ क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान देंगी। इन कार्यों के पूरा होने से स्थानीय निवासियों को जलभराव, कीचड़ और टूटी सड़कों से मुक्ति मिलेगी तथा आवागमन सुगम होगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की यह श्रृंखला यहीं समाप्त नहीं होगी। आने वाले महीनों में क्षेत्र में और भी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे फरीदाबाद की छवि एक मॉडल सिटी के रूप में और सशक्त होगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार की जनकल्याण योजनाओं का लाभ उठाएं और विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग दें ताकि फरीदाबाद को देश के अग्रणी शहरों में शामिल किया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का धन्यवाद किया और क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।