Faridabad NCR
लिटरेसी अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत कैंप का आयोजन: सीजीएम सुकीर्ति
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम सुकीर्ति गोएल के कुशल मार्गदर्शन में आज बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊंचा गांव बल्लभगढ़, फरीदाबाद तथा राजकीय प्राइमरी विद्यालय ऊंचा गांव, बल्लभगढ़, फरीदाबाद सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर “लिटरेसी अवेयरनेस कार्यक्रम” के अंतर्गत कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को जेजे एक्ट, पास्को एक्ट सहित अन्य कानूनी जानकरी दी। कैम्पों में एडवोकेट जीत सिंह रावत, पीएलवी हरदीप कौर, पीएलवी करण द्वारा बच्चों को बारिकी से जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रवीण कुमार ने भी पास्को एक्ट, जेजे एक्ट पर प्रकाश डाला।
जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने भी बच्चों के सम्मुख अपने विचार रखें और बच्चों को परिवार के साथ साथ देश की अमूल्य निधि बताया तथा उदाहरण देकर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागृत करते हुए बताया कि, की किसी अनजान व्यक्ति के किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आये ऐसी घटना की जानकारी अपने माता पिता को दे और सुरक्षित रहे। कार्यक्रम अधिकारी श्री अनिल दहिया ने बच्चों से अनुरोध किया कि वह अपने फीडबैक लिखकर उपलब्ध करवाये। जिससे बच्चों की समस्याओं का तार्किक एवं आधुनिक तरीके से समाधान हो सके।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुनीता, प्रधानाचार्य अरविंद डांगी एवं देवेंद्र गौड़, ऋषिपाल एबीआर, सुनीता रानी, बिजेंद्र सिंह, मुक्ता, प्रिया उपस्थित रहे।