Faridabad NCR
एचआईवी व एड्स पर जागरूकता अभियान चलाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 जनवरी एचआईवी व एड्स को लेकर युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, पंचकुला के सहयोग से आज एचआईवी व एड्स से बचाव एवं रोकथाम को लेकर एक परामर्श सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग ने की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना चाहिए। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान ईएसआई अस्पताल के त्वचा विशेषज्ञ डॉ. अखिल महाजन और सिविल अस्पताल, बल्लभगढ़ के परामर्शदाता पंकज नागर ने विद्यार्थियों से साथ एचआईवी व एड्स जागरूकता को लेकर संवाद किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें उन्होंने एचआईवी व एड्स को लेकर अवधारणाओं पर खुलकर बातचीत की। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र द्वारा चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर गुप्ता की देखरेख में आयोजित किया गया था।