Faridabad NCR
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद ने टाटा मोटर्स और यूए कंसल्टेंट ने अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। कुल 108 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया और 25 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया। टाटा मोटर्स की ओर से श्री देवेश मित्तल और यूए कंसल्टेंट्स की ओर से सुश्री रतिका ने साक्षात्कार लिया और डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों के ज्ञान और संचार कौशल की सराहना की। प्रधान निदेशक डॉ सतीश आहूजा ने विद्यार्थियों के हितार्थ इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कारपोरेट रिसोर्स सेल के प्रयासों की सराहना की।