Faridabad NCR
राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मे कैंसर जागरूकता का आयोजन
Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा (0846) गुरुग्राम के प्रांगण में माननिया जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम कैप्टेन इंदु बोकन कसाना जी के निर्देशानुसार व प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व जी की अगुवाई में “Right to life foundation” के तत्वावधान में डॉ तुलसी कुमारी जी के द्वारा “Cancer Awareness programme” के तहत कैंसर के कारण, बचाव, निदान एवं संतुलित आहार के विषय पर प्रार्थना सभा में 9-12 की लगभग 1800 छात्राओं एवं सभी स्टाफ सदस्यों को जागरूक कियाI
इस कार्यक्रम में बहुत सारी छात्राओं ने अपनी दिक्कतें साझा करीI अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता राम किशन वत्स एवं सभी स्टाफ सदस्यों के द्वारा डॉ तुलसी कुमारी जी का आभार व्यक्त किया गयाI