Connect with us

Faridabad NCR

जिन अभ्यर्थियों का ई-ग्रास पर फीस का भुगतान वैरिफाइड दिख रहा है वह भी दे सकेंगे परीक्षा : संजीव कौशल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 03 नवंबर। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ सीईटी परीक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में आईएएस या एचसीएस अधिकारियों के नेतृत्व में आज शाम तक फ्लाइंग स्कवॉड टीमें गठित करें। यह टीमें परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दिनों में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखें। राज्य सरकार द्वारा सीईटी परीक्षा के सफल संचालन और नकल रहित बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जिलों में सिटी कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किये जा चुके हैं। साथ ही, प्रत्येक जिला के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गए हैं, जो परीक्षा को नकल रहित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। ये ऑब्जर्वर हरियाणा राज्य के बाहर के ही होंगे।

उन्होंने कहा कि 5 और 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिवारिक सदस्य को भी परीक्षा केन्द्र तक लाने और वापसी के लिए भी मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। सहायक अपने परिवार पहचान पत्र को दिखाकर ही इस सुविधा का लाभ ले पाएगा।

श्री कौशल ने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण के समय फीस का भुगतान तो किया गया था और परंतु किसी तकनीकी कारणों से उनकी फीस का स्टेटस हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के डेटाबेस में दर्ज नहीं हो पाया। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर अलग से काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं और उनकी पहचान सत्यापित करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति दी जाएगी। बशर्ते अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर अपनी शिफ्ट के समय से 1 घंटा जल्दी पहुंचे ताकि उन्हें प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किए जा सकें। ऐसे अभ्यर्थी, जिनके एडमिट कार्ड पर फोटो मिसमैच की गड़बडिय़ां सामने आई हैं, उनके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर अलग से काउंटर और लाइन की व्यवस्था की जाए।

उपायुक्त विक्रम ने बताया कि आगामी 5 व 6 नंवबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीईटी 2022 की परीक्षा में भाग लेने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है। ताकि परीक्षार्थियों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। परीक्षा के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसीपी देवेंदर, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com