Faridabad NCR
डीएवी शताब्दी कॉलेज में कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर स्टूडेंट्स प्रोग्राम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज डीएवी शताब्दी कॉलेज के प्रांगण में कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर स्टूडेंट्स प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल को विकसित करना है। विद्यार्थियों के लगातार विकास के लिए प्रयासरत कॉलेज की प्राचार्य डॉ सविता भगत जी का मानना है कि हमें इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों की कला और कौशल को निखारा जा सके। प्राचार्य महोदया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय अंतराल पर नियमित होने चाहिए।
इस कार्यक्रम को बूट कैंप का नाम दिया गया और इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को घर से काम करके अपने व्यवसाय को शुरू करने की प्रेरणा दी गई। उनके कौशल को विकसित करने के लिए शेफ अमित कुमार जोकि यूएसए कार्निवल के गोल्ड स्टार शेफ रह चुके हैं और भी कई जाने-माने होटल जैसे ली मेरिडियन, पांच सितारा होटल हिल्टन, हल्दीराम आदि नामी ब्रांडेड होटल्स के साथ काम कर चुके हैं, उन्होंने विद्यार्थियों को दो अरेबिक डिजर्ट्स और घर पर चॉकलेट बनाने की विधि बताई। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रेखा शर्मा ने बच्चों को अभि प्रेरित करते हुए कहा कि यदि पढ़ाई के साथ साथ घर में ही एक छोटे व्यवसाय को हम शुरू करके धीरे-धीरे बड़े व्यवसाय में परिवर्तित करें तो इससे ना केवल विद्यार्थी को बल्कि हमारे समाज को भी फायदा है कि हम दूसरे लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सके। इस कार्यक्रम में कुल 100 से भी अधिक प्रतिभागी थे।इस कार्यक्रम की टेक्निकल टीम श्रीमती रितु सचदेवा, रविंदर व कविता थी जिन्होंने ऑनलाइन कार्यक्रम को संभव बनाया। अंत में श्रीमती रितु सचदेवा ने सभी का धन्यवाद किया।