Faridabad NCR
एमसीएफ के एसडीओ और जेई के खिलाफ मकान के नक्शा बनवाने और पास कराने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपए एठने पर मुकदमा दर्ज
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मकान के नक्शा बनाने और उसे पास कराने के नाम पर रिश्वत माग बारे, माननीय हाई कोर्ट के माध्यम से एक शिकायत एसीपी एनआईटी श्री विष्णु प्रसाद के पास प्राप्त हुई जिसकी जांच कर एसीपी साहब ने रिपोर्ट को डीसीपी एनआईटी श्री नितीश अग्रवाल के पास भेजा। डीसीपी एनआईटी ने रिपोर्ट पर करप्शन की धारों में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।
शिकायतकर्ता नवनीत सेठी जोकि फरीदाबाद के सेक्टर 21d के इंदिरा एनक्लेव में रहते हैं। जो बिल्डर का काम करता है। नवनीत अपने पार्टनर विष्णु प्रसाद जोशी के साथ मिलकर फ्लैट बनाने का काम करता है। जिसने फरीदाबाद के सेक्टर 21d में दो फ्लैट बनाने का काम किया था। जिसके दौरान एमसीएफ में तैनात जेई सुमेर सिंह, बेलदार अमरपाल से वर्ष 2019 में मुलाकात हुई। शिकायतकर्ता ने सुमेर सिंह से बिल्डिंग के नक्शा पास कराने का प्रोसीजर पूछा तो सुमेर सिंह ने उससे कहा कि उसके अंकल जी एमसीएफ में जेईई हैं उनसे वह नक्शा पास करा देगा, बिल्डिंग में किसी अधिकारी को जाने नहीं देगा और पानी,सीवर के कनेक्शन भी कटने नहीं देगा। उसने मुझसे ₹200000 लिए जिसमें सरकारी फीस भी शामिल है। ₹200000 शिकायतकर्ता ने टुकड़ों में दिए थे। जेई सुमेर सिंह के साथ अमरपाल ने आश्वासन दिया कि वह उसको नक्शा बनवाकर पास करा देगा। नक्शा पास नही होने पर नवनीत सेठी ने शिकायत सिविल कोर्ट में डाली थी जिसकी जांच के आदेश पारित किए गए। शिकायतकर्ता से आरोपियों ने 2021 के मध्य में ₹50000 फाइल का स्टेटस जाने के लिए अमरपाल ने लिए और उसमें से कुछ पैसे मेरे सामने ज्वाइंट कमिश्नर साहब के महिला पीए प्रवीण कालरा को दिए। इसके साथ सुमेर सिंह जी एसडीओ बने और उनकी बदली इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में हो गई। इसके साथ और अन्य लोग भी शामिल है जिसमें अमित कौशल, पदम भूषण, बीके कर्दम, धर्मवीर और अंशु भी शामिल हैं।
शिकायत 16 मार्च को प्राप्त हुई जिस पर थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की तफ्तीश पुलिस चौकी सेक्टर 21 प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को दी गई है। जिसकी तफ्तीश जारी है।