Connect with us

Faridabad NCR

सी.बी.एस.ई. के बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में बालाजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :13 जुलाई मलेरना रोड़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल का सी.बी.एस.ई. का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। नई ऊँचाईयों को छूने की परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी बालाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा में विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की संयुक्त मेहनत व अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग का नतीज़ा है।
विद्यालय के 28 विद्यार्थियों अंजली मिश्रा (कॉमर्स), दीपांशी यादव(साईंस), अंकित(कॉमर्स), मोनिका(कॉमर्स), आकाश कुंतल(साईंस), सुमित प्रसाद(साईंस), दिक्षा सिंह(साईंस), रिजवान अहमद(कॉमर्स), विनय शर्मा(साईंस), मानसी सिंह(कॉमर्स), भावना(साईंस), प्रिया कुमारी(कॉमर्स), संकेत बंसल(कॉमर्स), इन्दु शर्मा(साईंस), अभिषेक ठाकुर(कॉमर्स), सागर(साईंस), स्पर्श कुलश्रेष्ठ(कॉमर्स), प्रशांत डागर(कॉमर्स), अंजली(कॉमर्स), यशपाल सिंह(साईंस), साधना(कॉमर्स), हर्ष श्रीवास्तव(साईंस), लक्ष्मी(कॉमर्स), हिमांशु(साईंस), अंशु कुमारी(कॉमर्स), जय लक्ष्मी(साईंस), रोहित चौहान(कॉमर्स), जैसिका (कॉमर्स) ने 98.60 प्रतिशत से लेकर 80.40 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
कॉमर्स स्ट्रीम में विद्यालय  की छात्रा अंजली मिश्रा ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंजली मिश्रा ने फिजीकल एजूकेशन में 100 में से 100, बिजनेस स्टडीज में 99, इकोनोमिक्स में 99, गणित में 98, एकाउंटेंसी में 95, अंग्रेजी में 97 अंक प्राप्त किए। जबकि अंकित ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंकित ने फिजीकल एजूकेशन में 99, बिजनेस स्टडीज में 95, इकोनोमिक्स में 90, हिन्दी में 95, एकाउंटेंसी में 95 अंक प्राप्त किए। वहीं मोनिका ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोनिका ने एकाउन्टेंसी में 95, इकोनोमिक्स 95, बिजनेस स्टडीज में 94, होम साईंस में 94, अंग्रेजी में 90 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा रिजवान अहमद ने 91.20, मानसी सिंह ने 90.80, प्रिया कुमारी ने 89.80, संकेत बंसल ने 89.00, अभिषेक ठाकुर ने 86.60, स्पर्श कुलश्रेष्ठ व प्रशांत डागर ने 86.40, अंजली ने 86.00, साधना ने 84.60, लक्ष्मी ने 84.00, अंशु कुमारी ने 82.00, जय लक्ष्मी ने 81.20, रोहित चौहान ने 81.00 व जैसिका ने 80.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
साईंस स्ट्रीम में विद्यालय की छात्रा दीपांशी यादव ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  दीपांशी यादव ने फिजीकल एजूकेशन में 99, हिन्दी में 95, गणित में 95,  केमिस्ट्री में 93, फिजिक्स में 92 व अंग्रेजी में 91 अंक प्राप्त किए। जबकि आकाश कुंतल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आकाश कुंतल ने फिजीकल एजूकेशन में 95,  कैमिस्ट्री में 95, फिजिक्स में 94, इन्फो प्रेक्टिसिज में 93, गणित में 88 अंक प्राप्त किए। जबकि सुमित प्रसाद ने  91.40 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुमित प्रसाद ने फिजिक्स में 95, गणित में 95, केमिस्ट्री में 90, इन्फो प्रेक्टिसिज में 93 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा दीक्षा सिंह ने 91.20 प्रतिशत, विनय शर्मा ने 91.00 प्रतिशत, भावना ने 90.20 प्रतिशत, इंदु शर्मा ने 86.60 प्रतिशत, सागर ने 86.40 प्रतिशत, यशपाल सिंह ने 85.60 प्रतिशत, हर्ष श्रीवास्तव ने 84 प्रतिशत, हिमांशु ने 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर  उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने एग्रीगेट में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जबकि 20 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 28 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 44 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक जबकि 59 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 70 प्रतिशत से अधिक 320 विषयवार विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किए। विषयवार अंग्रेजी में 72, बिजनेस स्टडीज में 27, एकाउन्टेंसी में 17, इकोनोमिक्स में 19, फिजिक्स में 15, कैमिस्ट्री में 17, हिन्दी में 30, होम साईंस में 22, गणित में 12 व फिजिकल एजूकेशन में 75 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय की प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती दीपमाला सिंह, शिक्षकगण श्रीमती गीता रानी, श्रीमती कोमल शर्मा, श्रीमती सुमन गोयल, श्री गुलशन कुमार, श्री रंगनाथ दूबे सहित समस्त प्राध्यापकों ने सफल विद्यार्थियों को  बधाई दी।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com