Faridabad NCR
सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को सी.बी.एस.ई ने सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट के लिए चयनित किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दयालबाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई द्वारा वितरित सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट अपने गुणों और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विषय-विशेष उच्चतम स्थान प्राप्त किया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले श्रेष्ठ विद्यार्थियों को यह सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान करता है। सीबीएसई बोर्ड बच्चों को उनके गुणों व विशिष्ट प्रदर्शन हेतु सफल उम्मीदवारों को प्रमुख उच्चतम उपलब्धि 0.1 प्रतिशत के आधार पर यह प्रमाण पत्र प्रदान कर रहा है सी.बी.एस.ई दसवीं बोर्ड परीक्षा 2020 में सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के 3 विद्यार्थियों जिसमें उपाज्ञा हल्दर(17126162), मयंक शर्मा (17126181) व रिमझिम प्रणेश (17126186) को बोर्ड ने इस विशेष उपलब्धि के आधार पर सर्टिफिकेट के लिए चयनित किया है।,
हर्ष के इस उपलक्ष्य पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट करना स्कूल के लिए गर्व एवं हर्ष की बात है। उन्होनें बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन के नवीन आयामों से रूबरू कराया। उन्होनें कहा कि पिछले कई वर्षों से सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल 100प्रतिशत रिजल्ट के साथ सफलता के शिखर को स्पर्श कर रहा है। इस स्कूल में बच्चों के सार्वभौमिक विकास हेतु सभी प्रकार की ज्ञानात्मक व प्रयोगात्मक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जिससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ साथ सैद्धांतिक ज्ञान का भी विकास होता है।
स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री शुभ्रता सिंह ने बड़े हर्ष के साथ बच्चों की सराहना की और उनकी सफलता पर उन्हें बधाई प्रदान की। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि परिश्रम से ही विशेष स्थान प्राप्त किया जाता है एवं परिश्रम करने वाले हमेशा विशेष पथ पर अग्रसर होते हैं एवं सफलता अर्जित करते हैं। जीवन में आगे बढऩे व हर स्थिति में स्वयं को स्थिर रखकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा।
इसके पश्चात बच्चों के परिश्रम की प्रशंसा करते हुए स्कूल की उपप्रधानाचार्या नंदा शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार मेहनत करने की सीख प्रदान दी।