Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद की कक्षा 11 की छात्रा अन्या खरे ने सत्र 2024-25 के अंतर्गत इंस्पायर-मानक योजना के जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता (DLEPC) में अद्भुत सफलता प्राप्त की है।
यह योजना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया के सहयोग से संचालित की जाती है, जिसका उद्देश्य छात्रों में नवाचार की संस्कृति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।
अन्या खरे के प्रोटोटाइप ने अपनी नवीन सोच के कारण निर्णायकों की विशेष रुचि और ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मेडिसिन की एक्सपायरी की पहचान के लिए माइक्रो क्यूआर कोड का उपयोग कर जीवन बचाने का अभिनव विचार प्रस्तुत किया।
अन्या ने फरीदाबाद के 714 प्रतिभागियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर चयनित 42 विजेताओं में स्थान बनाया और शीर्ष चार प्रतिभागियों में स्थान पाते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (SLEPC) के लिए क्वालिफाई किया।
उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रधानाचार्या श्रीमती पीया शर्मा ने उन्हें बधाई दी और सम्मानित किया।
रायन परिवार हमारे आदरणीय अध्यक्ष श्री ए. एफ. पिंटो और प्रबंध निदेशक डॉ. ग्रेस पिंटो मैडम का दिल से आभार प्रकट करता है, जिनके प्रेरणादायक नेतृत्व और दृष्टिकोण के कारण हमारे रायनाइट्स हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के अग्रदूत बन रहे हैं।