Connect with us

Faridabad NCR

युवाओं द्वारा नव वर्ष का जश्न समाजसेवा के साथ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नव वर्ष 2022 का ये आयोजन 31 दिसम्बर से जारी है जहाँ युवा एक बड़ी बड़ी पार्टियों का आयोजन कर विदेशी नव वर्ष का जश्न बना रहे है, वही शहर के युवा निशुल्क स्वस्थ जाँच शिविर, कोरोना की रोकथाम हेतु टीकाकरण शिविर एवं श्रम कार्ड बनावा समाज सेवा के इन कार्य को कर विदेशी नव वर्ष का जशन बनाया। ग्रामपंचायत हीरापुर स्थित सरकारी विद्यालये में जज्बा फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से निशुल्क स्वस्थ जाँच शिविर, टीकाकरण शिविर, व इ-श्रम कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम आयोजक दीपक आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान लगभग 300 लोगों ने अपनी स्वस्थ जाँच करवाई, एवं 200 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टिका लगाए गये वही 300 से अधिक लोगों को इ-श्रमिक कार्ड वितरीत किये गए।

जज्बा फाउंडेशन चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया संगठन द्वारा भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार से होता रहेगा क्योंकि जज्बा फाउंडेशन का मुख्य उध्ष्ये युवाओं में समाज सेवा की भावना जागृत करने से है क्योंकि युवा जब समाजसेवा के प्रति जागृत होगा तो देश में युवा भागीदारी खुदबा खुद सुनिश्चित होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वस्थ कर्मियों, राहुल वर्मा, जसवन्त पंवार, दीपक आज़ाद, निखिल कौशिक, विजय कौशिक, सुखबीर मलेरना, अमित, मांगेराम, राहुल, कुणाल, चमन,दीपक आज़ाद, अर्जुन, तेजराम, महेश, राजेंद्र, जगमोहन, अदि का योगदान रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com