Faridabad NCR
जनगणना एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 फरवरी जनगणना कार्य निदेशालय, हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार जिला स्तर पर जनगणना-2021 के संबध मे लघु सचिवालय के सभागार कक्ष मे उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त यशपाल ने इस अवसर पर कहा कि जनगणना एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे समय पर पूरा करवाना संबंधित अधिकारियों का प्रशासनिक दायित्व है। जनगणना का यह कार्य एक मई से 15 जून 2020 के दौरान किया जायेगा। अतः जनगणना कार्य से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करे। जनगणना कार्य के दौरान आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या को समय रहते उच्च संबंधित अधिकारी को सूचित करें , ताकि उनका समय रहते समाधान किया जा सके। कार्यशाला के दौरान जनगणना निदेशालय चंडीगढ से विशेष तौर पर प्रशिक्षण देने आए विशेषज्ञ कृष्ण कुमार व गुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों को जनगणना 2021 बारे आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य मे जनगणना- 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 1 मई से 15 जून 2020 तक किया जायेगा। इस दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को भी अपडेट किया जायेगा। जनसंख्या की गणना का कार्य दूसरे चरण में 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को जनगणना से जुड़ी उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारियों, नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाओं एवं आंकड़ो को भरने, अधिकारियों के इस बारे प्रमुख कार्यदायित्व सहित एनपीआर सम्बंदित ग्रह व्यवस्था एवं आवास सबंधी, निर्देश प्रबंधन एवं निगरानी प्रणाली, आवास गणना विषयो से जुड़ी मोबाईल एप जैसी महत्वपूर्ण जानकारी बारे अधिकारियों को अवगत करवाया गया। इस अवसर जिला सांख्यकी अधिकारी जे एस मलिक सहित तहसील, शिक्षा, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।