Faridabad NCR
केंद्र और प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्पित: कृष्ण पाल गुर्जर

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 सितंबर। फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में आज रविवार को जिला स्तरीय श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में श्रम विभाग की द्वारा चलाई जा रही “कन्यादान” योजना के लाभार्थियों को चैक बांटे गये।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे उन श्रमिक बंधुओं को समर्पित है, जिनकी मेहनत और पसीना हमारी प्रगति की नींव है। उन्होंने सभी श्रमिक साथियों का अभिनंदन किया और उनके परिवार की सुख-समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक ही राष्ट्र निर्माण के स्तंभ हैं। खेतों में अन्न उगाने से लेकर कारखानों में उत्पादन करने तक, सड़कों और पुलों से लेकर महानगरों की ऊँची इमारतों तक भारत की प्रगति की हर कहानी में श्रमिकों का परिश्रम शामिल है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प कर श्रमिकों के सम्मान और अधिकारों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है और निरंतर इसी दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर, 2014 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय “श्रमेव जयते योजना” की शुरुआत कर श्रमिकों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 30 करोड़ से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है, जो 400 से अधिक क्षेत्रों से जुड़े हैं। यह पहल श्रमिकों को न केवल पहचान दिला रही है, बल्कि उन्हें देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता के रूप में स्थापित कर रही है।
श्रमिकों की आय में हुई वृद्धि का उल्लेख करते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि 2014 में अकुशल श्रमिक का वेतन 215 रुपये प्रतिदिन था, जो 2025 में बढ़कर 783 रुपये हो गया है। इसी प्रकार उच्च कौशल श्रमिकों का वेतन 283 रुपये से बढ़कर 1035 रुपये, अर्द्धकुशल श्रमिकों का वेतन 329 रुपये से बढ़कर 868 रुपये तथा कुशल व क्लर्क श्रमिकों का वेतन 954 रुपये प्रतिदिन तक पहुँच गया है। इस बढ़ोतरी से श्रमिकों के जीवन में आर्थिक स्थिरता और खुशहाली आई है।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को श्रमिकों के लिए सुरक्षा कवच बताते हुए कहा कि इन योजनाओं से करोड़ों श्रमिकों को पेंशन, बीमा और जोखिम कवरेज जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने श्रमिकों को केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि वास्तविक सम्मान दिया है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर श्रमिकों पर पुष्पवर्षा, प्रयागराज कुंभ में स्वच्छता कर्मियों के पैर धोना, और नए संसद भवन में श्रमिकों के लिए विशेष गैलरी की स्थापना इसके जीवंत उदाहरण हैं।
उन्होंने आह्वान किया कि श्रमिक सम्मान और जागरूकता अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। इसके तहत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
श्री गुर्जर ने कहा कि हरियाणा श्रमिक कल्याण की दिशा में पूरे देश के लिए एक मॉडल स्टेट बनेगा। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों, अधिकारियों और विशेष रूप से श्रमिक बंधुओं का धन्यवाद करते हुए श्रम एवं श्रमजीवियों के सम्मान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।
मुख्यातिथि श्री कृष्ण पाल गुर्जर के संबोधन के उपरान्त उपस्थित सभी लोगों ने गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के संबोधन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना।
कार्यक्रम के अंत में उप-श्रम आयुक्त भगत प्रताप सहित श्रम विभाग फरीदाबाद के अन्य अधिकारियों मुख्य अतिथि सहित मेयर प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, एनआईटी विधायक सतीश कुमार फागना, भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह, डीसी विक्रम सिंह, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।