Faridabad NCR
सेंट्रल बैंक ने किया दो दिवसीय लोन कर्नीवल का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बैकिंग क्षेत्र में अग्रणीय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एनआईटी और सेक्टर-15ए ब्रांच में दो दिवसीय लोन कर्नीवल का आयोजन किया गया। इस दौरान 11 करोड़ के लोन उपभोक्ताओं को वितरित किए गए। बैंक द्वारा ‘सेंट गृह लक्ष्मी होम लोन’ और सेंट गृह वाहिनी वाहन लोन’ योजनाएं चलाई गई है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को ब्याज की कम दर पर लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सेंट्रल बैंक के दिल्ली सेंट्रल के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में जिस प्रकार से लोगों के कामधंधे ठप्प हो गए, लोग बेरोजगार हो गए, ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वावलंबी बनाने की योजना के तहत ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है और जिन लोगों के धंधे आर्थिक रूप से कमजोर हो गए, उनको ऋण देकर फिर से सशक्त बनाने का काम सेंट्रल बैंक द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत ‘सेंट गृह लक्ष्मी होम लोन’ और सेंट गृह वाहिनी लोन’ योजनाएं में होम लोन ब्याज दर 6.65 प्रतिशत तथा वाहन लोन ब्याज दर 7.10 प्रतिशत है। इस अवसर पर एनआईटी ब्रांच के मुख्य प्रबंधक राहुल सक्सेना ने बताया कि सेंट्रल बैंक का उद्देश्य सदैव उपभोक्ताओं को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाना है और इसी को लेकर बैंक की विभिन्न शाखाओं में आने वाले उपभोक्ताओं को इन ऋणी संबंधी स्कीमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है, जिससे कि उपभोक्ता इसका लाभ उठा सके। इस दौरान कर्नीवल में आए उपभोक्ताओं के साथ बैंक अधिकारियों ने अनुभव भी सांझे किए। इस मौके पर धु्रव अग्रवाल, राकेश मीणा, अरविंद श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, संदीप कुमार, संजीव माहेश्वरी, प्रतिभा कुमारी सहित बैंक के कर्मचारीगण मौजूद थे।