Connect with us

Faridabad NCR

सीईओ जिला आशिमा सांगवान ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 15 ग्राम पंचायतों के सरपंचो को किया सम्मानित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सीइओ जिला परिषद आशिमा सांगवान ने आज शुक्रवार को अपने कार्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में बेहतर प्रदर्शन करने वाली विभिन्न श्रेणीयो की 15 ग्राम पंचायतों के सरपंचो को प्रशंसा पत्र और शील्ड देकर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वेद और पुराणों में भी सफाई को भगवान का मूर्त रूप माना जाता है। इसलिए सफाई रखने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने से निश्चित तौर पर समाजिक सरोकार में स्वच्छता अभियान के अधिक से अधिक लोग भागीदार बनेंगे।

दो हजार दो से पांच हजार और पांच हजार से अधिक जनसंख्या वाली यह ग्राम पंचायत सम्मानित की गई:-

बेहतर प्रदर्शन करने वाली 15 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद आशिमां सांगवान ने जिला स्तर पर औसत अंक के अनुसार स्वच्छता में तीनों कैटिगरी की ग्राम पंचायतों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। इनमें 2000 जनसंख्या तक के गांव ताजूपुर, मोहला, शाहबाद, फत्तूपुरा,लालपुर को और 2000 से 5000 जनसंख्या तक के गांव की पंचायत गडखेडा, पियाला, बदरपुर सैद, अरूआ, भैसरावली ग्राम पंचायत को तथा 5000 जनसंख्या से अधिक में ग्राम पंचायत अटाली, दयालपुर, धौज, फत्तेहपुर तगां, छांयसा ग्राम पंचायत के सरपंचो को सम्मानित किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के मुख्य स्थान:-
मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिमां ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वच्छता कायम रखने के लिए अपना नैतिक फर्ज निभाना चाहिए। गांवों में सामुदायिक केन्द्रो, अस्पताल, आंगनवाडी केन्दों, स्कूल, चैपाल, पूरो गांव को साफ सूथरा रखने के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ आम नगारिक भी अपना अपेक्षित सहयोग दें। उन्होने कहा कि स्वच्छता को विभिन्न रेंक के हिसाब से मुल्यांकन किया जाता है। सर्वेक्षण में प्रत्येक गांव को शामिल किया जाता हैं और उन गांव के औसत अंको के आधार पर उसकी स्वच्छता रैंकिग निर्धारित होती है। उन्होने ग्राम पंचायतों को आह्वान किया है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतेां में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस कचरा प्रबंधन, ग्रे वाटर मैनेजमेंट सहित विभिन्न प्रकार के स्वच्छता कार्य करें। गांवों को स्वच्छ रखकर जिले व राज्य का नाम रोशन करें।

सम्मानित किए गए ग्राम पंचायतों और सरपंच का ब्यौरा:-
सीइओ जिला परिषद आशिमा सांगवान ने श्री नभे सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत अटाल श्रीमति प्रीति, सरपंच ग्राम पंचायत तगा मो. साजिद हुसैन, सरपंच ग्राम पंचायत धौज इसरत, सरपंच ग्राम पंचायत फतेहपुर तगा, श्रीमति काजल रावत, सरपंच ग्राम पंचायत छांयसा, श्री मति नीलम, सरपंच ग्राम पंचायत गढ़खेड़ा, श्री सतेंद्र, सरपंच ग्राम पंचायत पियाला, श्री कृष्ण पाल, सरपंच ग्राम पंचायत बदरपुर सैद, श्री मुकेश, सरपंच ग्राम पंचायत अरुआ, श्रीमति आरती देवी, सरपंच ग्राम पंचायत भैंसरावली, श्रीमति पूजा चौहान, सरपंच ग्राम पंचायत लालपुर, श्री पवन कुमार, सरपंच ग्राम पंचायत ताजूपुर, श्री मोहन सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत मोहला, श्री बलबीर सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत शाहबाद, श्रीमति राकेश, सरपंच ग्राम पंचायत फत्तुपुरा को सम्मानित किया गया है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com