Faridabad NCR
साई धाम में सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 अगस्त। साई धाम में शिरडी साई बाबा स्कूल व अन्य विद्यालयों के 9 से 21 वर्ष की उम्र के बीच के 226 छात्र-छात्राओं को सर्विकल कैंसर की वैक्सीन लगाई गई। यह कैंप रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली सेंट्रल, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद वन एवं शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी ने साहस फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किया। जिसमें मैक्स हेल्थकेयर की टीम द्वारा वैक्सीन लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद की मेयर प्रवीन बत्रा जोशी शामिल रही। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि साई धाम व रोटरी क्लब जिस प्रकार समाज हित में कार्य कर रहा है उनके अथक प्रयासों से सर्विकल केंसर जैसी बीमारी जड़ से समाप्त हो जाएगी। साथ ही उन्होंने साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। डॉ. वन्दना भल्ला ने वैक्सीनेशन की उपयोगिता समझाते हुए कहा कि इस वैक्सीन को लेकर समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है।
साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने अपने सम्बोधन में साई धाम व रोटरी की टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सर्विकल कैंसर को हराने के लिए जो मूहिम रोटरी क्लब ने शुरू की है वह सराहनीय है। शिरडी साई बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. बीनू शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। आजाद शिवम दीक्षित ने कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली सेंट्रल, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद वन के पदाधिकारी, साहस फाउंडेशन की संस्थापक नव्या मृग, डॉ. सुमित मृग, डॉ. पूजा मृग, राजीव सूद, विरेन्द्र मेहता, कुलदीप सिंह साहनी, अनुराग गर्ग, रविन्द्र मंगला, कवल वर्मा, पुष्पा सेठी, एजी मनोज सिंधू, विनिता गुप्ता, कविता सिंघल, वंदना भल्ला व साई धाम के ट्रस्टी, एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य व अभिभावक आदि शामिल हुए।