Faridabad NCR
अवैध पार्किंग कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले वाहनों सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 409 वाहन चालकों के किए गए चालान : डीसीपी ट्रैफिक
Faridabad Hindustanabtak.com/DineshBhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री राकेश आर्य के निर्देशानुसार एवं डीसीपी ट्रैफिक श्री अमित यशवर्धन के कुशल मार्गदर्शन में सन फ्लैग चौक, क्यू॰ आर॰ जी॰ हॉस्पिटल सेक्टर -16 , लाला लाजपत राय चौक, तथा मेट्रो हॉस्पिटल क्षेत्र में अवैध पार्किंग के कारण उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या को संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर अवैध पार्किंग वाहनों, ऑटो चालकों के चालान किए गए है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में सन फ्लैग चौक, क्यू॰ आर॰ जी॰ हॉस्पिटल, लाला लाजपत राय चौक, तथा मेट्रो हॉस्पिटल क्षेत्र में जाम की समस्या को मद्देनज़र रखते हुए अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों, ऑटो चालकों के ई-चालान एवं पोस्टल चालान सहित 94 चालान किये गये हैं तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 315 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। इसके साथ साथ सड़क पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है ताकि नागरिक यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील हो सकें और यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में मदद मिल सके। यातायात पुलिस की आम नागरिकों से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस का सहयोग करें