Connect with us

Faridabad NCR

“चलो जीते हैं” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन और विचारों पर आधारित एक प्रेरणात्मक फिल्म : अजय गौड़ 

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 सितम्बर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ ने फिल्म को एक “आदर्श और प्रेरणात्मक कृति” बताते हुए कहा कि “चलो जीते हैं” फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की संघर्षपूर्ण यात्रा पर आधारित एक आदर्श फिल्म है, जो स्वामी विवेकानंद के उस विचार से प्रेरित है – ‘वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं।’ यह फिल्म आत्मचिंतन, जीवन के उद्देश्य और कर्तव्यबोध जैसे गहरे विषयों पर सोचने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में नैतिक जागरूकता, सेवा भावना, और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देना है।  मोदी जी ने जिन कठिनाइयों का सामना किया, उन्हीं को उन्होंने अपनी शक्ति बना लिया और आज वे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत भाजपा फरीदाबाद द्वारा मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक लघु फिल्म “चलो जीते हैं” का प्रदर्शन किया जा रहा है। पीवीआर पेबल डाउन टाउन मॉल में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल,  जिला महामंत्री शोभित अरोड़ा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, भाजपा कार्यकर्ताओं और फरीदाबाद की जनता के साथ मोदी जी जीवन पर डॉक्युमेंट्री फ़िल्म “चलो जीते हैं” का अवलोकन किया।

मोदी जी ने कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्र सेवा को अपना जीवन-धर्म बनाया : पंकज पूजन रामपाल

भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि “चलो जीते हैं” फिल्म न केवल नरेंद्र मोदी के जीवन का प्रतिबिम्ब है, बल्कि हर उस भारतीय के लिए प्रेरणा है, जो समाज सेवा, नैतिकता और राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर होना चाहता है। मोदी जी ने अपने जीवन में इसी विचार को आत्मसात किया है और कठिन परिस्थितियों में भी समाज सेवा को अपना जीवन-धर्म बनाया।” यह  केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक शिक्षा है, जो बच्चों और युवाओं को नैतिक मूल्यों, सेवा, करुणा और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करती है। इस फिल्म से उन्हें यह समझने का अवसर मिलेगा कि सच्चा विद्यार्थी और नागरिक वही है, जो समाज के लिए कुछ करने की भावना रखता है।” यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के बाल्यकाल की परिस्थितियों और उनके जीवन के उच्च आदर्शों को उजागर करती है।

ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि हमारे सभी मंत्री गण, विधायक गण, पार्षद गण और वरिष्ठ नेताओं ने फिल्म का अवलोकन किया है। भाजपा फरीदाबाद द्वारा यह फिल्म 18 से 24 सितम्बर तक फरीदाबाद के पाँच प्रमुख सिनेमाघरों में निःशुल्क रूप से प्रदर्शित की जा रही है। PVR पेबल डाउन टाउन मॉल में शाम 6:50 बजे, PVR पेसिफिक मॉल (NIT) शाम 6:50 बजे, INOX क्राउन इंटीरियर मॉल में शाम 6:50 बजे और पीवीआर पियूष महिंद्रा मॉल में दोपहर 3:50 बजे, INOX EF-3 मॉल में दोपहर 3:50 बजे प्रदर्शित की जा रही है। निःशुल्क पास हेतु इन नम्बरों पर संपर्क कर 0129-4000396,  9212246283 बुकिंग करा सकते हैं ।उन्होंने अपील की फरीदाबाद के सभी लोग इस फिल्म को अवश्य देखें और अपने बच्चों को भी साथ लेकर जाएं।

इस अवसर पर मोदी जी के जीवन पर डाक्यूमेंट्री के ज़िला संयोजक पंकज सिंगला, जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर भडाना, भारती भाकुनी, सीमा भरद्वाज, सेवा पखवाड़ा के ज़िला सह संयोजक एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ, जिला सचिव तरंजित भाटिया, सुनील कुमार, एडवोकेट मनीष छोकर, पुनीता झा, अनुराधा डिगवाल, नीरज मित्तल, प्रतिभा तिवारी, अरुणिमा सिंह, प्रभा सोलंकी, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, कार्यालय  सचिव राज मदान, सिनेमा सह संयोजक अजीत नंबरदार, आभाष अग्रवाल, जिला एवं मंडल पदाधिकारी, पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष, सैंकड़ों कि सख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता एवं फरीदाबाद के लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com