Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 दिसंबर। फरीदाबाद के सबसे पुराने अस्पताल बादशाह खान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर किए जाने को लेकर युवा नेता गौरव चौधरी ने हायस्पद बताया ओर कहा की आज जब शहर को सुविधाओं कि जरूरत है तो प्रदेश की भाजपा सरकार नाम बदलने में लगी है। बादशाह खान अस्पताल बरसों पुराना फरीदाबाद का मुख्य अस्पताल है। जिनका आज़ादी की लड़ाई मे अहम योगदान था। मगर भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नाम बदलकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। आज जब शहर के लोगों को मेडिकल सुविधाएं चाहिए, नए डॉक्टर्स चाहिए, मेडिकल स्टाफ चाहिए, आधुनिक उपकरण चाहिए, तो सरकार नाम बदलकर काम चला रही है। मगर भाजपा सरकार को शायद यह नहीं मालूम की अब लोग उनके झांसे में आने वाले नहीं है। लोगों को काम चाहिए, ताकि उनका भला हो सके। गौरव चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार की चुलें हिली हुई है, हर वर्ग सड़कों पर है। चाहे किसान हो, मजदूर हो या आम आदमी सभी भाजपा की नीतियों से दुखी है। वह दिन अब दूर नहीं जब प्रदेश की तानाशाह भाजपा सरकार को सबक सिखाए।