Faridabad NCR
गरीब, मजदूर व पिछड़ों के सच्चे हितैषी थे चौ.भजनलाल : चुन्नू राजपूत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल की 9वीं पुण्यतिथि को युवा कांग्रेसियों ने श्रद्धापूर्वक मनाया। इस दौरान युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत ने मलेरना रोड स्थित कार्यालय पर स्व. भजनलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा। उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि चौ. भजनलाल हरियाणा की राजनीति के पीएचडी कहे जाते थे, उन्होंने सदैव गरीब, मजदूर एवं पिछड़े वर्ग के हितों के लिए कार्य किए और अपना संपूर्ण जीवन हरियाणा के विकास के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में उन्होंने हरियाणा का बिना भेदभाव के समान विकास किया, यही कारण है कि बेशक आज वह हमारे बीच नहीं है परंतु लोगों के दिलों में वह आज भी जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेंगे। चुन्नू राजपूत ने कहा कि चौ. भजनलाल ऐसे पहले राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने छत्तीस बिरादरी के हितों के लिए कार्य किए और उनका मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल हरियाणा के संपूर्ण विकास में मील का पत्थर साबित हुआ। श्री राजपूत ने कहा कि आज उनके बेटे एवं आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्रोई व पौत्र युवा नेता भव्य बिश्रोई उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा के हितों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे है और उनके स्वप्रों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर प्रदेश व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर रविन्द्र भड़ाना, रणबीर सिंह, आजाद खान, अंकित सैनी, वीर राजपूत सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।